News Room Post

Chhattisgarh Election 2023: विजयादशमी पर BJP का कांग्रेस पर पोस्टर के जरिए प्रहार, CM को बताया रावण, भूपेश का भी पलटवार

नई दिल्ली। देशभर में मंगलवार 24 अक्टूबर को विजयादशमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर भी सियासत देखने को मिल रही है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर पोस्टर के जरिए जोरदार प्रहार किया है। दरअसल भाजपा छत्तीसगढ़ ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल एक्स पर राज्य की भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए पोस्टर और वीडियो साझा किया है। जिसमें भाजपा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रावण बता डाला। इस पोस्टर को शेयर करते हुए भाजपा छत्तीसगढ़ ने लिखा, ”इस बार होगा भ्रष्टाचार के रावण का दहन।”

पोस्टर में देखा जा सकता है कि भूपेल बघेल का कार्टून बनाया गया और ठगेश नाम दिया है। कार्टून में उनके दस सिर दिखाए गए हैं। जिनमें कई घोटालों को दिखाया गया है। जिसमें ट्रांसफर घोटाला, जिहादगढ़, कोयला घोटाला, चावल घोटाला, PSC घोटाला, शराब घोटाला, गोबर घोटाला, धर्मांतरण, हत्या और बलात्कार को दर्शाया गया है। इसके अलावा सीएम बघेल के हाथ में भ्रष्टाचार का हथियार पकड़े हुए दिखाई दे रहे है। साथ ही पोस्टर में छत्तीसगढ़ियां उन पर जलाता हुआ तीर मार रहा है। सोशल मीडिया पर भाजपा का ये पोस्टर काफी वायरल भी रहा है और लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है।

इसके अलावा भाजपा छत्तीसगढ़ ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। एक मिनट 43 सेंकड के इस वीडियो में एक बुजुर्ग और बच्चे को दिखाया गया है। बुजुर्ग बच्चे से पूछता है कि क्या कर रहे हो। इसके बाद बच्चा कविता के जरिए भ्रष्टाचार और घोटाले की कहानी सुना रहा है। वीडियो में बच्चा बताता है कि कौन सा घोटाला कितने में हुआ। ये भी जानकारी दे रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए भाजपा ने लिखा, ”इस दशहरा आइए इस भ्रष्टाचारी रावण का अंत कर छत्तीसगढ़ में सुशासन का कमल खिलाएं।”

सीएम भूपेश का भाजपा को जवाब-

उधर भाजपा के इस पोस्ट पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल चुप कहा रहने वाले थे। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट कर भाजपा को जवाब देने की कोशिश की। सीएम बघेल ने लिखा, ”आज पिछड़ों को रावण दिखाकर उनका वध करने का भाजपा द्वारा पोस्टर जारी करने के बाद आप सबकी प्रतिक्रिया मुझे लगातार मिल रही है। मैं आपसे कहना चाहूंगा कि विजयदशमी के पर्व को खुशी से मनाइए, मैं आपके प्रति जवाबदेह हूं, उनके कुकृत्यों से फर्क नहीं पड़ता।”

लोगों के रिएक्शन-

वहीं सीएम भूपेश बघेल पर सोशल मीडिया ने प्रतिक्रियाएं दे रहे है। प्रवीण सिंह नाम के यूजर ने उलटा सीएम को निशाना पर लेते हुए उन्हीं के अंदाज में जवाब देते हुए कहा, ”जाने दीजिए आपके पिता जी क्या क्या बोलते है “सनातन धर्म” के विषय में वो सबको पता है! आज जो आपको कांग्रेस के लूट, कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार रूपी रावण की चिंता हो रही होने लगी तो उसको ओबीसी वोटों से बचाना चाहते है! लेकिन अब इस कलेश का अंत होगा क्योंकि आपकी पार्टी ने तो श्रीराम के अस्तित्व को ही नकार दिया था लेकिन आज आप जो अपने अंदर राम राम के भेष में रावण छुपाए हुए है उसको भी पूरा छत्तीसगढ़ देख रहा है!”

अशोक राय नाम के यूजर ने लिखा, ”कमीशन का नाम कांग्रेस कम्पनी है इसे डूबना तय है।”

छत्तीसगढ़ में 2 फेस में होंगे चुनाव-

बता दें कि छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर दो चरण में वोटिंग होनी है। पहले चरण के लिए 7 नवंबर और दूसरे फेस के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी। चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। वहीं चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने रणनीति बनानी भी तेज कर दी है। फिलहाल राज्य में कांग्रेस की सरकार है।

Exit mobile version