News Room Post

Chhattisgarh Election 2023: ‘इन्होंने तो महादेव के नाम पर भी घोटाला कर दिया’, महादेव App केस पर PM मोदी का कांग्रेस पर वार

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में आज पहले फेस में 20 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। वहीं दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को मतदान होंगे। वहीं छत्तीसगढ़ चुनाव के बीच सट्टेबाजी वाला महादेव एप्प को लेकर बवाल मचा हुआ है। दूसरे चरण के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महादेव एप्प केस को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जोरदार निशाना साधा है। बिश्रामपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बघेल सरकार पर वार करते हुए कहा, कांग्रेस ने युवाओं को क्या-क्या सपने दिखाए। उन्होंने महादेव के नाम पर भी घोटाला कर दिया। महादेव सट्टेबाजी घोटाले की चर्चा आज देश और विदेश में हो रही है। कांग्रेस ने अपनी तिजोरी भरने के लिए आपके बच्चों से सट्टेबाजी करवाई है।

CM ऑफिस सट्टेबाजी का अड्डा- पीएम मोदी का बघेल पर हमला

पीएम मोदी ने कहा,”यहां मुख्यमंंत्री ऑफिस सट्टेबाजों का अड्डा बना हुआ था। ये 30 टके कक्का खुलेआम सट्टा चला रहे थे। आज यहां के मुख्यमंत्री के करीबी जेल में बंद है। छापों में नोटो के बड़े-बड़े ढेर यहां मिल रहे हैं, सबूत के साथ करोड़ों रुपये पकड़े जा रहे हैं। जो घोटाले का सबसे बड़ा आरोपी है। वो टीवी पर आकर कह रहा है उसने मुख्यमंंत्री को 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की रिश्वत दी है। आपको सबूत की जरूरत है देने वाला खुद कह रहा है कि रुपये मिल रहे है। फिर भी वो आपसे वोट मांग रहे है। ”

प्रधानमंत्री ने सीएम बघेल पर निशाना साधते हुए कहा, ऐसे आरोपों में घिरे मुख्यमंत्री को एक दिन भी सीएम की कुर्सी पर नहीं रहना चाहिए। आज आप देख रहे है यहां के मुख्यमंत्री उन पर लगे आरोपों के बाद कांग्रेस के बड़े-बड़े दिग्गजों ने भी उनसे किनारा कर लिया है। ये आरोप इतने गंभीर है सबूत इतने सटीक है कांग्रेस का अपने मुख्यमंत्री का बचाव करना भी मुश्किल हो गया है। मैं आपको गारंटी देता हूं, महादेव सट्टेबाजी घोटाले में भाजपा दूध का दूध और पानी का पानी करके रहेगी। कोई कितना भी बड़ा नाम क्यों ना हो.. आपके बच्चों को बर्बाद करने वाले ऐसे लोगों को जेल जाना ही होगा।”

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा, ”कांग्रेस के नेताओं को कभी आपके बच्चों और आने वाली पीढ़ियों की परवाह नहीं रही है। कांग्रेस के नेताओं ने आपके बच्चों को भी नौकरी देने का वादा किया। लेकिन PSC की भर्तियों में इन्होंने अपने बच्चों को भर्ती कर लिया और आपके बच्चे बेरोजगार रहे। इससे कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता है।”

पीएम मोदी ने कहा, ”आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव भी हो रहा है, मुझे मिली खबर के अनुसार बड़े उत्साह और उमंग के साथ भारी मतदान हो रहा है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि बिना डरे, बिना हिचके मतदान अवश्य करें। यह लोकतंत्र का उत्सव है, हर नागरिक का उत्सव है। ये छत्तीसगढ़ के नए भविष्य के उत्सव का निर्माण है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालकर, आपको छत्तीसगढ़ में एक मजूबत सरकार बनानी है। ”

बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरण में विधानसभा चुनाव हो रहे है। राज्य में पहले फेस के लिए आज और दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।



Exit mobile version