News Room Post

Uttar Pradesh: प्रदेश में आयोजित होगा ‘मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले’, सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन

CM Yogi Adityanath

लखनऊ। यूपी में ‘मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले’ का आयोजन रविवार 10 जनवरी, 2021 से पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 जनवरी, 2021 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संकिसा, जनपद फर्रुखाबाद में आयोजित किए जाने वाले ‘मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले’ का उद्घाटन करेंगे। वैश्विक महामारी कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत ‘मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले’ का आयोजन स्थगित कर दिया गया था।

यह जानकारी आज यहां देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के असेवित एवं दूरस्थ क्षेत्रों में चिकित्सक, जांच और दवाई की बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए समस्त ग्रामीण एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 2 फरवरी, 2020 से प्रत्येक रविवार को ‘मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला’ आयोजित किया जा रहा था। वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण 15 मार्च, 2020 के पश्चात इन मेलों का आयोजन स्थगित कर दिया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि 2 फरवरी से 15 मार्च, 2020 तक समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगातार, कुल 7 मेलों का आयोजन किया गया। मेलों में ही 31.36 लाख रोगियों को पंजीकृत कर उपचारित किया गया था। 32,425 कुपोषित बच्चे चिन्हित किए गए थे। 76,063 रोगियों को बेहतर उपचार हेतु उच्चतर चिकित्सा इकाइयों में भेजा गया था। साथ ही, इन मेलों में ‘आयुष्मान भारत योजना’ के अन्तर्गत 2,30,890 व्यक्तियों के गोल्डन कार्ड बनाए गए थे।

Exit mobile version