News Room Post

Rajasthan: ‘बच्चे तय करेंगे…’, पाकिस्तान पहुंची अंजू के पति का छलका दर्द, बताया क्या है आगे का प्लान

Rajasthan

नई दिल्ली। पहले से ही पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर का मामला गरमाया हुआ था कि अब भारत की अंजू चर्चा में आ गई है। एक तरफ जहां सीमा अपने प्यार के लिए पाकिस्तान छोड़ भारत आई है। तो वहीं, अंजू को लेकर कहा जा रहा है कि वो अपने प्रेमी के लिए पाकिस्तान गई है। हालांकि अंजू का कहना है कि वो अपने किसी प्रेमी के लिए नहीं बल्कि घूमने के लिए पाकिस्तान पहुंची हैं…

दो बच्चों को छोड़ पाकिस्तान पहुंची अंजू के पति अरविंद का अब दुख छलका है। अंजू के पति अरविंद का कहना है कि उन्हें नहीं पता कब और किस लिए वो पाकिस्तान गई है। मुझसे तो कहा था कि वो घूमने के लिए जयपुर जा रही है। अरविंद ने बताया है कि पहली बार अंजू ने उससे झूठ बोला है। उसने कभी अपनी पत्नी पर शक नहीं किया और न ही उसका फोन चेक किया। अरविंद का कहना है कि अब मेरे बच्चे तय करेंगे कि उसके पाकिस्तान से भारत लौटने के बाद हमें साथ में रहना है या नहीं।

अरविंद ने बताया कि पाकिस्तान जाने के बाद भी अंजू से वो व्हाट्सएप के जरिए कॉनटेक्ट में हैं। अंजू ने उसे बताया है कि वो पाकिस्तान के लाहौर में है और एक-दो दिनों में वापस लौट आएगी। मैं सरकार से अपील करना चाहूंगा कि अंजू के पास सभी दस्तावेज है और वो वैध तरीके से पाकिस्तान गई है। ऐसे में उसे अपने वतन वापस बिना किसी परेशानी के लौटने दें। पत्नी से मिले धोखे पर अरविंद का कहना है कि वो उसके माता-पिता को बुलाऊंगा।

सोशल मीडिया पर लगातार बातें कहीं जा रही है कि अंजू अपने फेसबुक प्रेमी नसरुल्लाह के साथ रहने के लिए पाकिस्तान गई है। लेकिन एक चैनल संग बातचीत अंजू ने साफ कहा है कि उसका और सीमा का मामला एक जैसा नहीं है। वो केवल घूमने के लिए और एक शादी में शामिल होने के लिए वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान पहुंची हैं। उसके और पाकिस्तान के रहने वाले नसरुल्लाह की सगाई की जो खबरें सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है वो सब गलत हैं। अंजू का कहना है कि वो 2 से 4 दिनों में भारत वापस लौट आएंगी। फेसबुक से ही नसरुल्ला से उसकी बातचीत हुई थी लेकिन बेवजह लोग उसके साथ मेरा नाम जोड़ रहे हैं।

इधर अपने पति को लेकर भी अंजुम ने ये साफ कह दिया है कि उसके और उसके पति अरविंद के साथ रिश्ते अच्छे नहीं थे। वो केवल अपने बच्चों के कारण ही अरविंद के साथ रह रही हैं लेकिन जब वो भारत वापस आएंगी तो अपने बच्चों को अपने पास रखेंगी। अब देखना होगा कि क्या सच में अंजू सच बोल रही हैं या फिर खुद को बचाने के लिए ये सब कह रही है…

Exit mobile version