News Room Post

China Comment: ड्रैगन की ओछी हरकत, राजनाथ सिंह के कोरोना संक्रमित होने पर चीन ने किया ऐसा कमेंट

नई दिल्ली। चीन उर्फ ड्रैगन की बेहूदगी से तो आप वाकिफ ही होंगे। वाकिफ ही होंगे आप कि कैसे वो कई मौकों पर अपनी बेहूदगी की हदों को पार करते हुए कुछ ऐसी ओछी हरकतें करने पर आमादा हो जाता है, जिसके नतीजतन उसे विश्व बिरादरी में उपहास का पात्र बनना पड़ता है। वाकिफ ही होंगे आप कि किस कदर वो मानवीय संवेदनाओं को ताक पर रखते हुए सरेआम अपनी नीच हरकतों की नुमाइश करने से गुरेज नहीं करता। इतना सब कुछ पढ़ने के बाद आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हो गया। क्या फिर चीन ने कोई ऐसी ओछी हरकत कर दी है? अगर आप ऐसा ही कुछ सोच रहे हैं, तो हम आपके इस सोच की दाद देना चाहेंगे। वो इसलिए, क्योंकि आप जो सोच रहे हैं, बिल्कुल ठीक ही सोच रहे हैं, क्योंकि एक बार फिर से चीन ने अपनी बेहूदगी की हदों को पार करते हुए अपनी नीच हरकत की नुमाइश की है। आइए, आगे रिपोर्ट में विस्तार से पूरा माजरा जानते हैं।

आपको तो पता ही होगा कि कल यानी की सोमवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना से संक्रमित हो गए। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी। देशवासियों को जैसे ही रक्षा मंत्री के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी मिली, तो सभी उनके जल्द से जल्द दुरूस्त होने की दुआ करने में मसरूफ हो गए। आखिर होते भी क्यों न। जहां एक तरफ चीन भारत के लिए सिर दर्द बना हुआ, तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान चीन की शह पर भारत को आंखे दिखाने की कारस्तानी में लगा रहता है। ऐसे में रक्षा मंत्री का कोरोना से संक्रमित हो जाना हम सभी के लिए चिंता का विषय है। खैर, छोड़िए उन बातों को। हमें पूरा विश्वास है कि बहुत ही जल्द रक्षा मंत्री कोरोना को मात देंगे। लेकिन इस बीच राजनाथ सिंह के कोरोना से संक्रमित होने को लेकर जिस तरह की हरकत चीनी मीडिया ने की है, उसे लेकर उसकी मानसिकता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

दरअसल, चीनी मीडिया ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कोरोना से संक्रमित होने पर अपनी ओछी टिप्पणी कर कहा कि, भारतीय  रक्षा मंत्री को ऐसे वक्त में कोरोना हुआ है, जब आगामी बुधवार को भारत और चीन के बीच सैन्य वार्ता होनी थी। चीन ने अपनी तमाम हदों को पार करते हुए यह कहने से भी गुरेज नहीं किया भारतीय रक्षा मंत्री के संक्रमित होने से सीमा पर तैनात सैनिकों पर मनोवैज्ञानिक दबाव पड़ेगा। जिससे दोनों ही देशों के बीच सीमा विवाद के गहरान की आशंकाएं रहेंगी। चीनी मीडिया ने भारत में कोरोना के वर्तमान को कहर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि हिंदुस्तान में आम जनता के साथ-साथ सीमा पर तैनात सैनिकों को भी मानसिक दबाव का सामना करना पड़ रहा है, जिससे भारत की सैन्य तैयारियों को भी संदेहास्पद निगाहों से देखा जाना लाजिमी है।

चीन की सरकारी मीडिया गलोब्ल टाइम्स ने कहा कि दोनों ही देशों के बीच जारी सीमा विवाद को ध्यान में रखते हुए कई मौकों पर सैन्य कर्मियों के बीच सैन्य वार्ता हो चुकी है, लेकिन हमें यह कहते हुए अफसोस होता है कि अब तक की हुई सारी वार्ताएं निष्फल ही साबित हुई है। इस टिप्पणी को पढकर आप चीनी की बेहूदगी का अंदाजा लगा सकते हैं। हालांकि, विभिन्न रूखों को अपने माथे पर लपेटे चीनी मीडिया ने आगे कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कोरोना से संक्रमित होने पर दोनों ही देशों की सैन्य स्थितियों पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। अब आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि कैसे चीनी ने दोनों ही देशों की सैन्य तैयारियों को उलझाने में लगा हुआ है।

हालांकि, बतौर पाठक आपको हैरान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब चीनी मीडिया की तरफ से भारत के आतंरिक मसले पर हस्तक्षेप करते हुए कोई ओछी टिप्पणी की गई हो, बल्कि इससे पहले भी चीनी मीडिया की तरफ से भारत के आतंरिक मसले पर ओछी टिप्पणी की जा चुकी है। बता दें कि इससे पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर भी चीनी मीडिया की तरफ से ओछी टिप्पणी सामने आई थी, जिसे लेकर भारत ने करारा भी जवाब दिया था, लेकिन अभी तक राजनाथ सिंह के मसले पर चीन की तरफ से की गई टिप्पणी का कोई जवाब नहीं दिया गया है।

Exit mobile version