News Room Post

Chirag Paswan: लोकसभा चुनाव से पहले NDA में वापस आएंगे चिराग पासवान!, नित्यानंद राय से की मुलाकात

Chirag Paswan

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए अभी कम वक्त रह गया है। चुनाव से पहले सभी दल तैयारियों में लग गए है। एक तरफ जहां विपक्ष मोदी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए महागठबंधन बनाने की कोशिश कर रहा है। वहीं भाजपा भी अपना कुनबा बढ़ाने में जुट गया है। भाजपा लगा अपनी लगातार 2024 चुनाव से पहले पुराने सहयोगी साथ लाने की कोशिश कर रहा है। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने एलजेपी (रामविलास पासवान) के अध्यक्ष चिराग से मुलाकात की है। नित्यानंद राय ने चिराग पासवान से उनके आवास पर मुलाकात की है। सूत्रों के मुताबिक, करीब 45 मिनट तक दोनों नेताओं के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत हुई है। बता दें कि चिराग पासवान की आज पार्टी नेताओं के साथ बैठक भी हो रही है।

एलेजपी (रामविलास) अध्यक्ष से मुलाकात करने के बाद केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा, चिराग हमारे बहुत मजबूत संबंध है। ये हमारा बहुत पुराना घर है। इस घर से संबंध भी मेरा बहुत पुराना और अटूट है। हम दोनों भाई मिले है और जब मिलते है तो कुछ न कुछ बात होती है जब हम मिलते है अच्छी बात होती है। रामविलास पासवान और भाजपा ने हमेशा अपने काम से लोगों को खुश रखने का काम किया है।”

वहीं चिराग पासवान की केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात के बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि अब जल्द ही चिराग पासवान वाली एलजेपी लोकसभा चुनवा से पहले एनडीए के साथ जाएगी। गौरतलब है कि बीते कई सालों से चिराग पासवान भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ कर चुके है।

Exit mobile version