News Room Post

Maharashtra: डीजे बंद कराने को लेकर बाराती और स्थानीय लोगों में भिड़ंत, जमकर हुआ पत्थरबाजी और मारपीट, मामला दर्ज

maharastra2

नई दिल्ली।महाराष्ट्र में सांप्रदायिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले दिनों महाराष्ट्र के अकोला और अहमदनगर में भी हिंसा की घटनाएं घटी थी, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। अब महाराष्ट्र के बुलढाना जिले में डीजे को लेकर दो गुट आपस में भीड़ गए। बताया जा रहा है कि विवाद इतना बढ़ गया कि लोगों में जमकर मारपीट और पथराव हुआ। पुलिस ने देर रात मोर्चा संभाला और लोगों के तितर-बितर करने की कोशिश की। फिलहाल इलाके में पुलिस ने हिंसा को देखते हुए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया।

क्या है पूरा मामला

दरअसल एक बारात बुलढाना जिले के चिखली कस्बे के सैलानी नगर इलाके से जा रही थी और डीजे पर गाना बज रहा था। वहां मौजूद लोगों ने डीजे पर बज रहे गानों को आपत्तिजनक बताकर बंद करने के लिए कहा। इसी बात को लेकर बारातियों और स्थानीय लोगों के बीच कहासुनी हुई और फिर कहासुनी हाथापाई में बदल गई। स्थानीय लोगों ने बारातियों पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। सूचना मिलने पर पुलिस ने बल का प्रयोग करके भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की। इस हमले में 13 लोग घायल हो गए, जिनका इलाज आप-पास के अस्पतालों में चल रहा है।

30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

मामले में पुलिस ने 30 लोगों के खिलाफ दंगे भड़काने का मामला दर्ज किया है और मौके से 15 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस जांच के आधार पर दंगे में शामिल लोगों की पहचान कर रही हैं। हिंसा को देखते हुए बुलढाना जिले के सांसद प्रतापराव जाधव और शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।गौरतलब है कि पिछले दिनों महाराष्ट्र के अकोला और अहमदनगर में भी हिंसा की घटनाओं को देखा गया था।महाराष्ट्र के अकोला में मामूली विवाद के बाद दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई थी।मामले में पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया था।

Exit mobile version