News Room Post

Bihar: इंडिया गठबंधन में फिर टकराव, AAP ने किया बिहार में चुनाव लड़ने का ऐलान, तो तिलमिलाई RJD

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के मकसद से विपक्ष की इंडिया गठबंधन में एक बार फिर से टकराव की स्थिति पैदा हो गई है। दरअसल, आम आदमी पार्टी ने बिहार में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है, जिसे लेकर आरजेडी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। बता दें कि आरजेडी नेता मनोज झा ने आप को सिद्धांतों की याद दिलाते हुए कहा कि जब इंडिया गठबंधन का गठन हुआ था, तो कुछ सिद्धांत बनाए गए थे, लेकिन लगता है कि अब यह पार्टी इन सिद्धांतों की धज्जियां उड़ाने पर आमादा हो चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन ने तय किया था, जिस पार्टी का जिस राज्य में वर्चस्व रहेगा। वो वहीं चुनाव लड़ेगी, लेकिन आप इन सिद्धांतों को दरकिनार कर मनमर्जी करने पर उतर आई है।

बता दें कि आज आम आदमी पार्टी के नेता संदीप पाठक की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि बिहार में कई बार हमसे यह सवाल किया गया कि हम वहां कब चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, बिहार में हमारी पार्टी का कोई संगठन नहीं है, लेकिन फिर भी हम चुनाव लड़ेंगे। बिहार पूरी दुनिया को राजनीति सिखाता है। हमें बिहार को कुछ भी बताने की जरूरत नहीं है। बिहार में 10 साल के बच्चे भी राजनीति जानते हैं, लेकिन यह बिहार का दुर्भाग्य है कि आजादी के सात दशकों के बाद भी यह गंदी राजनीति से बाहर नहीं आ पाया है। निसंदेह इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि चुनाव जीतने से संगठन मजबूत होता है, लेकिन अब मुझे लगता है कि चुनाव लड़कर जीतने कुछ नहीं होगा। हमें इससे आगे बढ़ना होगा। लिहाजा अब हमने चुनाव लड़ने का मन बनाया है। उन्होंने आगे कहा कि हमने बीते दिनों गुजरात में चुनाव लड़ा था, जहां हमारी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया था।

गौरतलब है कि बीते दिनों बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक हुई थी, जिसमें इंडिया गठबंधन का ऐलान किया गया था। इंडिया गठबंधन ने भी यूपीए की जगह ली है, जिस पर बीजेपी ने भी निशाना साधा था। पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन की तुलना पीएफआई और इंडियन मुजाहिदीन से भी की थी। हालांकि, यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब इंडिया गठबंधन में टकराव देखने को मिला है, बल्कि इससे पहले भी अध्यादेश को लेकर इंडिया गठबंधन में टकराव की स्थिति पैदा हो गई थी। वहीं, अब एक बार फिर से इंडिया गठबंधन में टकराव की स्थिति देखने को मिल रही है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में यह पूरा माजरा क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version