News Room Post

Kanpur: PM मोदी के दौरे के बीच माहौल खराब करने की कोशिश, 2 समुदायों में हुई हिसंक झड़प

UP Police

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कानपुर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि यहां बेकनगंज इलाके में जुमे की नमाज के बाद 2 समुदायों के बीच झड़प हो गई है। बताया जा रहा है कि बाजार बंद को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया है। देखते ही देखते ही विवाद ने हिंसक रूख अख्तियार कर लिया। इतना ही नहीं दोनों पक्ष एक दूसरे को मरने पर उतारू हो गए। हालात इतने भयावह हो गए कि वहां मौजूदा सुरक्षाकर्मियों के लिए हालातों को काबू में करना मुश्किल हो गया है। उधर, वहां घटी घटनाओं के बारे में बात करें, तो कथित तौर दोनों ही पक्षों की तरफ से ईंट पत्थर फेंके गए। जिसमें कई लोगों के चोट लगने की बात कही जा रही है। कानपुर की डीएम नेहा शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और जो भी पत्थराबाजी में शामिल है उनके खिलाफ सख्त से सख्त से कार्रवाई की जाएगी।

बताया जा रहा है कि इस पूरे विवाद के पीछे की वजह भाजपा प्रवक्‍ता नुपुर शर्मा का कथित बयान है। जहां उन्‍होंने एक टीवी डिबेट के दौरान दिया था। जिसके विरोध में आज मुस्लिम संगठन ने बाजार बंद का अव्हान किया था। एक बार फिर से कुछ शरारती तत्वों ने अपने कुकृत्यों से कानपुर के हालात को संवेदनशील करने की कोशिश की है। वो भी ऐसे वक्त में जब राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री सरीखे पदधारी शख्सियत कानपुर देहात के दौरे पर हैं। ऐसी संवेदनशील स्थिति में शुक्रवार दोपहर परेड के यतीमखाने में दो पक्ष आमने सामने आ गए। इसके बाद दोनों की तरफ से हवाई फायरिंग शुरू हो गई।

इसके बाद दोनों ही पक्षों की तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई। हालांकि, इस दौरान पुलिस ने शरारती तत्वों के नापाक इरादों को लाठीचार्ज से रोकने की कोशिश की। फिलहाल , स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। अब अब ऐसी स्थिति में देखना होगा कि आगे चलकर यह पूरी स्थिति क्या कुछ रुख अख्तियार करता है।

Exit mobile version