News Room Post

PM Modi In Rajasthan: राजस्थान के सीकर नहीं गए सीएम गहलोत, PM मोदी ने रैली में बताई वजह

PM Modi In Rajasthan: इन सबके बीच अब प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम गहलोत के सीकर नहीं आने की वजह बताई है। उन्होंने सीकर में रैली को संबोधित करते हुए कहा, ''राजस्थान के सीएम गहलोत कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं। उनके पैंरों में कुछ तकलीफ है, आज इस कार्यक्रम में आने वाले थे लेकिन उस कठिनाई के कारण नहीं आ पाए हैं। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रर्थना करता हूं।''

PM Modi and Gehlot

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार को राजस्थान के दौरे पर है। लेकिन पीएम मोदी के राजस्थान दौरे को लेकर सियासत भी जोरों पर है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीएमओ दफ्तर के बीच वार पलटवार देखने को मिल रहा है। सीएम गहलोत ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में उनके 3 मिनट के भाषण को हटा गया। जिसके बाद उनके आरोपों पर पीएमओ दफ्तर ने जवाब दिया। PMO ने गहलोत के दांवों की पोल खोल दी। पीएमओ ऑफिस ने बताया कि सीएम को प्रोटोकॉल के तहत बुलाया गया। लेकिन सीएम दफ्तर ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया था।

गहलोत के ट्वीट पर PM मोदी का जवाब-

इन सबके बीच अब प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम गहलोत के सीकर नहीं आने की वजह बताई है। उन्होंने सीकर में रैली को संबोधित करते हुए कहा, ”राजस्थान के सीएम गहलोत कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं। उनके पैंरों में कुछ तकलीफ है, आज इस कार्यक्रम में आने वाले थे लेकिन उस कठिनाई के कारण नहीं आ पाए हैं। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रर्थना करता हूं।”

बता दें कि पीएमओ के जवाब पर अब राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का कारण बताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”मेरे कार्यालय ने भारत सरकार को अवगत करवाया था कि डॉक्टर्स की राय के अनुसार पैर में लगी चोट के कारण मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कार्यक्रम में शामिल रहूंगा एवं मेरे मंत्रिगण कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।”

पीएम मोदी ने आज सीकर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष दलों पर जमकर प्रहार किया। पीएम मोदी ने जनसभा करते हुए कहा, हमारी सरकार कैसे अपने किसान भाइयों के पैसे बचा रही है इसका एक उदाहरण यूरिया की कीमतें भी हैं। हमारी सरकार ने कोरोना और रूस-यूक्रेन युद्ध का असर किसानों पर नहीं पड़ने दिया। मैं देश के किसानों को खाद कीमतों की सच्चाई बताना चाहता हूं। आज भारत में यूरिया की जो बोरी 266 रुपये में देते हैं वही बोरी पड़ोस में पाकिस्तान में करीब 800 में मिलता है, बांग्लादेश में 720 रुपये और चीन में 2,100 रुपये की मिलती है। अमेरिका में यूरिया की यही बोरी 3,000 से ज्यादा की मिल रही है।

Exit mobile version