नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार को राजस्थान के दौरे पर है। लेकिन पीएम मोदी के राजस्थान दौरे को लेकर सियासत भी जोरों पर है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीएमओ दफ्तर के बीच वार पलटवार देखने को मिल रहा है। सीएम गहलोत ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में उनके 3 मिनट के भाषण को हटा गया। जिसके बाद उनके आरोपों पर पीएमओ दफ्तर ने जवाब दिया। PMO ने गहलोत के दांवों की पोल खोल दी। पीएमओ ऑफिस ने बताया कि सीएम को प्रोटोकॉल के तहत बुलाया गया। लेकिन सीएम दफ्तर ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया था।
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत जी कुछ समय से बीमार चल रहे हैं, उनके पैरों में कुछ तकलीफ है। आज इस कार्यक्रम में आने वाले थे लेकिन उस कठिनाई के कारण नहीं आ पाए हैं। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।
– प्रधानमंत्री @narendramodi… pic.twitter.com/eJvJCRurYG
— BJP LIVE (@BJPLive) July 27, 2023
गहलोत के ट्वीट पर PM मोदी का जवाब-
इन सबके बीच अब प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम गहलोत के सीकर नहीं आने की वजह बताई है। उन्होंने सीकर में रैली को संबोधित करते हुए कहा, ”राजस्थान के सीएम गहलोत कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं। उनके पैंरों में कुछ तकलीफ है, आज इस कार्यक्रम में आने वाले थे लेकिन उस कठिनाई के कारण नहीं आ पाए हैं। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रर्थना करता हूं।”
#WATCH राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं। उनके पैंरों में कुछ तकलीफ है, आज इस कार्यक्रम में आने वाले थे लेकिन उस कठिनाई के कारण नहीं आ पाए हैं। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रर्थना करता हूं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीकर, राजस्थान pic.twitter.com/fZzYn4cReR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2023
बता दें कि पीएमओ के जवाब पर अब राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का कारण बताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”मेरे कार्यालय ने भारत सरकार को अवगत करवाया था कि डॉक्टर्स की राय के अनुसार पैर में लगी चोट के कारण मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कार्यक्रम में शामिल रहूंगा एवं मेरे मंत्रिगण कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।”
माननीय प्रधानमंत्री जी,
आपके कार्यालय ने मेरे ट्वीट पर संज्ञान लिया परन्तु संभवत: उन्हें भी तथ्यों से अवगत नहीं करवाया गया है।भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से भेजे गए प्रस्तावित मिनट टू मिनट कार्यक्रम में मेरा संबोधन रखा गया था। कल रात को मुझे पुन: अवगत करवाया गया कि मेरा… pic.twitter.com/0Jp1tkmb2d
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 27, 2023
पीएम मोदी ने आज सीकर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष दलों पर जमकर प्रहार किया। पीएम मोदी ने जनसभा करते हुए कहा, हमारी सरकार कैसे अपने किसान भाइयों के पैसे बचा रही है इसका एक उदाहरण यूरिया की कीमतें भी हैं। हमारी सरकार ने कोरोना और रूस-यूक्रेन युद्ध का असर किसानों पर नहीं पड़ने दिया। मैं देश के किसानों को खाद कीमतों की सच्चाई बताना चाहता हूं। आज भारत में यूरिया की जो बोरी 266 रुपये में देते हैं वही बोरी पड़ोस में पाकिस्तान में करीब 800 में मिलता है, बांग्लादेश में 720 रुपये और चीन में 2,100 रुपये की मिलती है। अमेरिका में यूरिया की यही बोरी 3,000 से ज्यादा की मिल रही है।