News Room Post

Delhi: CM केजरीवाल ने दिया था TRS के दफ्तर में 15 करोड़ पहुंचाने का आदेश, सुकेश ने फोड़ा एक और लेटर बम, कठघरे में AAP

sukesh

नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में घिरे महाठग सुकेश चंद्रशेखर की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आज ईडी ने उसके खिलाफ 200 पेज का आरोपपत्र दाखिल किया। जिसमें उस पर एक नहीं,  बल्कि कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। वहीं, सुकेश ने जेल से ही अपने वकील के जरिए एक पत्र सार्वजनिक किया है। जिसकी अभी खूब चर्चा हो रही है। इस पत्र में उसने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। अब माना जा रहा है कि आगामी दिनों में ईडी इन आरोपों का संज्ञान लेगी, क्योंकि सुकेश द्वारा सीएम केजरीवाल पर लगाए गए ये आरोप गंभीर प्रकृति के बताए जा रहे हैं। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

पत्र में सुकेश ने दावा किया है कि सीएम केजरीवाल का साउथ की लॉबी के साथ गहरा कनेक्शन है। यही नहीं, उनकी तरफ से टीआरएस दफ्तर को 15 करोड़ पहुंचाने की भी बात सामने आई थी। सुकेश ने अपने पत्र में दावा किया है कि उसके पास वो चैट भी मौजूद है। जिसमें अरविंद केजरीवाल के कहने पर टीआरएस दफ्तर में 15 करोड़ रुपए पहुंचाने की बात का जिक्र किया गया था। इतना ही नहीं, इसमें टीआरएस नेता का स्वीकारने वाला बयान भी शामिल है।

ये चैट उसका केजरीवाल के साथ नेक्सस भी स्पष्ट करती है। सुकेश का दावा है कि केजरीवाल ने 15 करोड़ रुपए को 15 किलो का घी कहकर संबोधित किया है, ताकि किसी को भी इसके बारे में खबर ना हो सकें। पत्र में कहा गया है कि केजरीवाल और टीआरएस नेता काफी लंबे समय से एक-दूसरे के संपर्क में थे। बता दें कि चिट्ठी के आखिरी में सुकेश ने लिखा है कि आम आदमी पार्टी को हटाओ, केजरीवाल को हटाओ, दिल्ली और देश को केजरीवाल के कट्टर करप्शन से बचाओ।

हालांकि, यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब सुकेश ने केजरीवाल को आड़े हाथों लिया है। इससे पहले भी सुकेश ने केजरीवाल को हाथों लेते हुए कहा था कि गिरफ्तारी के मामले में अगला नंबर केजरीवाल का है। बता दें कि सिसोदिया और जैन पहले से ही भ्रष्टाचार के मामलों में सलाखों के पीछे बंद हैं। उधर, बीजेपी की ओर से भी केजरीवाल की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। माना जा रहा है कि सुकेश के इस पत्र के बाद बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो सकती है।

Exit mobile version