News Room Post

Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव से पहले CM केजरीवाल ने खेला हिन्दुत्व कार्ड तो BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने ऐसे सिखाया सबक, खोल दी सारी पोल पट्टी

kejriwal

नई दिल्ली। गुजरात में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं। 182 सीटों वाले गुजरात विधानसभा में इससे पहले साल 2017 में चुनाव हुए थे जिसमें भारतीय जनता पार्टी 99 सीटों पर सिमट गई थी। हालांकि उस वक्त भाजपा की सीधी लड़ाई देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस से थी लेकिन इस बार दिल्ली की आम आदमी पार्टी भी राज्य में अपनी सरकार बनाने के लिए पूरे जोश के साथ मैदान में उतर गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की इस पार्टी राज्य में मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने के लिए लुभावने दांव खेल रही है। इसी क्रम में अब दिल्ली के सीएम ने हिंदुत्व कार्ड खेला है। सीएम केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर बुधवार को मां लक्ष्मी और भगवान गणेश को लेकर PM मोदी से एक मांग की है।

सीएम केजरीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर ये मांग की है कि भारतीय करेंसी पर गांधी जी के साथ ही हिन्दुओं के भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की फोटो भी लगे। सीएम केजरीवाल का ये मानना है कि अगर  नोट पर एक तरफ गांधी जी और एक तरफ अगर लक्ष्मी-गणेश होंगे तो इससे पूरे देश (भारत) पर उनकी कृपा बनी रहेगी।

नोट पर भगवान की तस्वीर क्यों लगे, बताई वजह

सीएम केजरीवाल ने भारतीय करेंसी में भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की फोटो क्यों लगाई जानी चाहिए इसकी भी वजह बताई और कहा कि अभी कुछ समय पहले ही दिवाली का त्योहार गया है। इस त्योहार पर हमने मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की, उनसे आशीर्वाद मांगा। यही हम देश के लिए चाहते हैं। ताकी पूरे देश पर उनकी कृपा बनी रहे। केजरीवाल ने आगे कहा कि वो नोट बदलने के लिए नहीं कह रहे, वो चाहते हैं जो अब नए नोट छपे उनसे इसकी शुरुआत होगी तो धीरे-धीरे ये सर्कुलेशन में आ जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि वो इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखेंगे।

केजरीवाल के बयान पर भाजपा हमलावर

अब सीएम केजरीवाल के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की इस मांग पर वार करते हुए कहा कि उनकी राजनीति अब यू-टर्न पर आ चुकी है। ये वही शख्स (केजरीवाल ) है जो पहले अयोध्या में राम मंदिर जाने से इंकार कर रहा था। आगे पात्रा ने कहा कि आपने अभी कुछ समय पहले ही इन्हें एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहते हुए सुना होगा कि अगर किसी ने दिवाली मनाई तो आपको जेल में डाल दिया जाएगा और अब यही केजरीवाल गणेश और लक्ष्मी के विषय में बोलते हुए पाए जा रहे हैं। पात्रा ने कहा कि दिवाली लक्ष्मी जी और गणेश जी का त्योहार है और आज वही शख्स अपने बयान से यू टर्न ले रहा है जो हमें पहले जेल की धमकी दे रहा था।

Exit mobile version