News Room Post

Haryana News: CM खट्टर ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने को लेकर की सर्वदलीय बैठक, मुहिम के लिए लोगों से मांगा सहयोग

Manohar lal khattar

नई दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस साल 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की जोर-शोर से तैयारियों में लगे हुए हैं। सोमवार को सीएम खट्टर ने अपने ‘हर घर तिरंगा मूहिम’ को लेकर एक सर्वदलीय बैठक की। इस दौरान उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव की मुहिम को लेकर सहयोग मांगा। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने सीएम मनोहर लाल खट्टर को मदद के लिए आश्वासन दिया। सीएम के द्वारा बुलाई गई इस सर्वदलीय बैठक में नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, ग्रह मंत्री श्री अनिल विज, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान, बिजली मंत्री रणजीत चौटाला, इनेलो विधायक अभय चौटाला और हलोपा विधायक गोपाल कांडा समेत कई और भी नेता मौजूद रहे।


सीएम खट्टर ने बीते दिनों से लगातार ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने के लिए सूबे में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। बीते शनिवार को भी मनोहर लाल खट्टर नें इस अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लेने का आग्रह किया था। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक सचिवों, उपायुक्तों और अधिकारियों के साथ वीडियों कॉंफ्रेसिंग के माध्यम से राज्य-स्तरीय बैठक के दौरान हर किसी तक तिरंगे आपूर्ति सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश दिए थे। सीएम खट्टर की मंशा है कि गैर-सरकारी संगठनों, व्यक्तियों व अन्य सामाजिक संगठनों के लिए तिरंगे की व्यवस्था की जाए। शनिवार को हरियाणा के सीएम ने इसके लिए दिशा निर्देश देते हुए कहा था कि ‘‘ ‘हर घर तिरंगा’ निश्चित रूप से एक अनूठा अभियान है, क्योंकि यह राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के साथ-साथ नागरिकों में देशभक्ति की भावना को जगाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने की परिकल्पना करता है।’’

Exit mobile version