News Room Post

Haryana: CM मनोहर के जनसंवाद कार्यक्रम में हंगामा, महिला सरपंच ने मुख्यमंत्री के पैरों में फेंका दुपट्टा (Video)

नई दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जनसभा में एक महिला ने जमकर बवाल काटा। दरअसल सिरसा के रानियां विधानसभा क्षेत्र में जनसंवाद कार्यक्रम में एक महिला सरपंच ने शिकायत ना सुने जाने का आरोप लगाते हुए मंच पर सबके सामने अपने सिर से दुपट्टा निकालकर फेंक दिया और सीएम के पैरों के पास फेंक। इसके बाद एकाएक हंगामा मच गया। मंच के आस-पास मौजूद सुरक्षाकर्मी और कुछ की मदद से महिला सरपंच को पकड़कर नीचे लाया गया। जिसका वीडियो सामने आया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला सरपंच नैना झोरड़ मंच पर सीएम मनोहर लाल के सामने अपनी बात रखती है। वो कहती है मैंने लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव लड़ा है और जीत हासिल की। क्योंकि इस बार हरियाणा सरकार ने महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया था। महिला ने कहा कि चुनाव लड़कर कोई गुनाह तो नहीं किया। मेरे सरपंच बनते ही पति पर जानलेवा हमला हुआ। इसके बाद सीएम मनोहर लाल महिला सरपंच को कुछ समझाने की कोशिश करते है।

लेकिन इतनी ही देर में महिला सरपंच को गुस्सा आ जाता है और फिर वो मंच पर ही मुख्यमंत्री के सामने अपना दुपट्टा निकाल देती है और सीएम के पैरों में फेंक देती है। इसके बाद मंच पर मौजूद सुरक्षाकर्मी महिला को रोकते है मंच से नीचे ले जाते है और महिला सरपंच को पुलिस हिरासत में ले लेती है।

Exit mobile version