News Room Post

Nitish Kumar Floor Test: बिहार में सीएम नीतीश कुमार कल लेंगे विश्वासमत, यहां जानिए अलग-अलग पार्टियों में क्या है हलचल

पटना। बिहार में कल यानी सोमवार को सीएम नीतीश कुमार को विश्वासमत लेना है। इससे पहले सभी पार्टियां अपने विधायकों को एकजुट करने में जुटी हैं। बीजेपी अपने विधायकों को प्रशिक्षण सत्र के लिए बोध गया लेकर गई है। वहीं, विपक्षी आरजेडी के विधायकों को तेजस्वी यादव ने अपने बंगले में रखा हुआ है। कांग्रेस के विधायक आज रात तक हैदराबाद से पटना लौट सकते हैं। वहीं, नीतीश कुमार की जेडीयू ने विश्वासमत के लिए व्हिप जारी कर सभी विधायकों को विधानसभा में मौजूद रहने के लिए कहा है।

तेजस्वी के यहां आरजेडी विधायकों को रखे जाने पर बीजेपी ने करारा हमला बोला है। नीतीश सरकार में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने क्या कहा सुनिए।

जेडीयू के नेता और नीतीश सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने शनिवार को पार्टी के विधायकों के लिए भोज रखा था, लेकिन जानकारी ये मिली कि 5 विधायक इस भोज में नहीं पहुंचे। हालांकि, श्रवण कुमार का कहना है कि ये 5 जेडीयू विधायक स्वास्थ्य कारणों से नहीं आए थे। श्रवण कुमार ने ही व्हिप जारी किया है और उनका दावा है कि जेडीयू के सभी विधायक कल विधानसभा पहुंचेंगे और नीतीश सरकार के पक्ष में वोट देंगे। उधर, एनडीए में सहयोगी जीतनराम मांझी ने एक बार फिर कहा है कि वो गठबंधन के साथ हैं। मांझी ने आरजेडी की तरफ से किसी भी खेल की संभावना को भी नकार दिया है। मांझी का कहना है कि खेल जो होना था हो चुका और अब कुछ नहीं होगा। बहरहाल, बिहार में सभी दलों को अपने खेमे में तोड़फोड़ की आशंका जरूर है।

बिहार विधानसभा में सीटों का गणित भी देख लीजिए। बिहार में लालू यादव की आरजेडी के 79 विधायक हैं। वहीं, बीजेपी के विधायकों की संख्या 78 है। नीतीश कुमार की जेडीयू के 45, कांग्रेस के 19, सीपीआई-एमएल के 12, हम के 4, सीपीआई और सीपीएम के 2-2, निर्दलीय 2 और एआईएमआईएम का 1 विधायक बिहार विधानसभा में हैं। अभी बीजेपी-जेडीयू की सरकार के पास 128 विधायक हैं। जो बहुमत को पूरा करते हैं। हालांकि, बहुमत से बीजेपी-जेडीयू की संख्या 6 ही ज्यादा है। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की नई सरकार बनने के बाद खेला होने की बात कही थी। खबरें ये भी आई थीं कि आरजेडी का इरादा नीतीश सरकार से 16 जेडीयू विधायकों को अपने पाले में करने का है। वहीं, ये चर्चा भी थी कि बीजेपी ने कांग्रेस के 10 सांसदों को अपने साथ लेने की तैयारी कर रखी है।

Exit mobile version