पटना। बिहार में कल यानी सोमवार को सीएम नीतीश कुमार को विश्वासमत लेना है। इससे पहले सभी पार्टियां अपने विधायकों को एकजुट करने में जुटी हैं। बीजेपी अपने विधायकों को प्रशिक्षण सत्र के लिए बोध गया लेकर गई है। वहीं, विपक्षी आरजेडी के विधायकों को तेजस्वी यादव ने अपने बंगले में रखा हुआ है। कांग्रेस के विधायक आज रात तक हैदराबाद से पटना लौट सकते हैं। वहीं, नीतीश कुमार की जेडीयू ने विश्वासमत के लिए व्हिप जारी कर सभी विधायकों को विधानसभा में मौजूद रहने के लिए कहा है।
पटना में तेजस्वी यादव @yadavtejashwi के घर पर RJD के विधायकों को ठहराया गया है. लोक जन शक्ति पार्टी के सांसद महबूब अली कैसर के बेटे और RJD विधायक यूसुफ सलाउद्दीन गिटार बजा रहे है. काली काली ज़ुल्फ़ें गीत गाए जा रहे हैं. आज की रात लंबी है और कल का दिन बड़ा है pic.twitter.com/nxjspXGDVW
— पंकज झा (@pankajjha_) February 11, 2024
तेजस्वी के यहां आरजेडी विधायकों को रखे जाने पर बीजेपी ने करारा हमला बोला है। नीतीश सरकार में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने क्या कहा सुनिए।
#WATCH | Bodhgaya: On Bihar Floor Test, Deputy CM Vijay Kumar Sinha says, “They (RJD) are in fear. They know that their MLAs can leave them anytime as they (MLAs) are fed up with the dynastic and corrupt politics…The mentality of keeping MLAs as a forced labourer weakens the… pic.twitter.com/g0pllgT4cE
— ANI (@ANI) February 11, 2024
जेडीयू के नेता और नीतीश सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने शनिवार को पार्टी के विधायकों के लिए भोज रखा था, लेकिन जानकारी ये मिली कि 5 विधायक इस भोज में नहीं पहुंचे। हालांकि, श्रवण कुमार का कहना है कि ये 5 जेडीयू विधायक स्वास्थ्य कारणों से नहीं आए थे। श्रवण कुमार ने ही व्हिप जारी किया है और उनका दावा है कि जेडीयू के सभी विधायक कल विधानसभा पहुंचेंगे और नीतीश सरकार के पक्ष में वोट देंगे। उधर, एनडीए में सहयोगी जीतनराम मांझी ने एक बार फिर कहा है कि वो गठबंधन के साथ हैं। मांझी ने आरजेडी की तरफ से किसी भी खेल की संभावना को भी नकार दिया है। मांझी का कहना है कि खेल जो होना था हो चुका और अब कुछ नहीं होगा। बहरहाल, बिहार में सभी दलों को अपने खेमे में तोड़फोड़ की आशंका जरूर है।
जो खेला होना था हो गया अब कुछ नहीं होने वाला।
मोदी जी के नेतृत्व में NDA मजबूत था है और रहेगा।वईसे फिर भी किसी को “खेला” खेलने का मन है तो विकास जी के दुकान पर जाकर खिलौना ले ले।
वहां 30% का डिस्काउंट चल रहा है,सस्ता,मज़बूत एवं टिकाऊ खिलौना बेचतें हैं विकास बाबू। pic.twitter.com/2ooYAeEqxu— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) February 10, 2024
बिहार विधानसभा में सीटों का गणित भी देख लीजिए। बिहार में लालू यादव की आरजेडी के 79 विधायक हैं। वहीं, बीजेपी के विधायकों की संख्या 78 है। नीतीश कुमार की जेडीयू के 45, कांग्रेस के 19, सीपीआई-एमएल के 12, हम के 4, सीपीआई और सीपीएम के 2-2, निर्दलीय 2 और एआईएमआईएम का 1 विधायक बिहार विधानसभा में हैं। अभी बीजेपी-जेडीयू की सरकार के पास 128 विधायक हैं। जो बहुमत को पूरा करते हैं। हालांकि, बहुमत से बीजेपी-जेडीयू की संख्या 6 ही ज्यादा है। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की नई सरकार बनने के बाद खेला होने की बात कही थी। खबरें ये भी आई थीं कि आरजेडी का इरादा नीतीश सरकार से 16 जेडीयू विधायकों को अपने पाले में करने का है। वहीं, ये चर्चा भी थी कि बीजेपी ने कांग्रेस के 10 सांसदों को अपने साथ लेने की तैयारी कर रखी है।