News Room Post

Bihar Election : सीएम नीतीश कुमार का चिराग को दो टूक जवाब, कही ये बात

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे की घोषणा कर दी गई। बिहार में जेडीयू 115, जीतन राम मांझी की पार्टी हम 7, और भाजपा 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। भाजपा अपने कोटे से मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी को 9 सीटें देंगी। इस तरह से भाजपा 112 सीटों पर राज्य में चुनाव लड़ेगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि राजग में शामिल भाजपा के हिस्से में 121 सीटें, जबकि जदयू के हिस्से में 122 सीटें आई हैं।

हमारी मदद से ही राज्यसभा पहुंचे रामविलास पासवान : नीतीश

इसी बीच सीएम नीतीश कुमार से जब लोजपा प्रमुख चिराग पासवान की ओर से किए जा रहे हमले को लेकर सवाल पूछा गया तो नीतीश कुमार ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि ‘रामविलास पासवान राज्यसभा पहुंचे हैं वो बिना जेडीयू की मदद के हुआ है क्या?’

नीतीश कुमार ने कहा कि ‘रामविलास पासवान अस्वस्थ हैं। हम चाहते हैं कि वह ठीक हो जाए। क्या वह जदयू की मदद के बिना राज्यसभा पहुंचे? बिहार विधानसभा में उनके पास कितनी सीटें हैं? दो। लिहाजा, भाजपा-जदयू ने उन्हें राज्यसभा का टिकट दिया। हमें जो करना है हम करेंगे, चाहे कोई कुछ भी कहे?’

चिराग पर अप्रत्यक्ष रूप से वार करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि लोग क्या बोल रहे हैं इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि हम लोग हमेशा से रामविलास पासवान को सहयोग करते आए हैं। अब किसी के मन में क्या बात है, उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है।

Exit mobile version