नई दिल्ली। बीजेपी ने दिल्ली के सीएम के तौर पर रेखा गुप्ता को चुना है। वो हरियाणा के जींद की मूल निवासी हैं और वैश्य समुदाय से हैं। रेखा गुप्ता 30 साल से ज्यादा वक्त से आरएसएस से भी जुड़ी रही हैं। वो पार्षद और दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ की अध्यक्ष और सचिव का पद भी संभाल चुकी हैं, लेकिन सरकार चलाने का अनुभव उनको पहली बार होने जा रहा है। दिल्ली सरकार की कमान संभालने वाली रेखा गुप्ता के पास अगले 5 साल का वक्त काम करने के लिए है, लेकिन ये समय कम है और काम बहुत ज्यादा। ऐसे में दिल्ली की जनता से बीजेपी ने चुनाव पूर्व जो भी वादे किए, सीएम रेखा गुप्ता को तेजी से उनको धरातल पर उतारना होगा।
रेखा गुप्ता ने सीएम पद की शपथ लेने से पहले ही एक अहम वादे की तारीख का एलान कर दिया है। रेखा गुप्ता ने कहा है कि 8 मार्च को दिल्ली की गरीब महिलाओं के खाते में 2500 रुपए की पहली किस्त आ जाएगी। रेखा गुप्ता ने साथ ही कहा है कि वो बीजेपी की तरफ से किए गए हर वादे को पूरा करेंगी। दिल्ली की जनता से बीजेपी ने वादा किया था कि वो यमुना को साफ कराएगी। कूड़े के पहाड़ों को खत्म करेगी। दिल्ली में बुजुर्गों को हर महीने 3000 रुपए पेंशन देगी। साथ ही गरीब परिवारों को 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा भी बीजेपी ने किया था। साथ ही होली और दिवाली पर मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर भी देने का वादा पूरा करना है।
बीजेपी ने ये वादा भी किया था कि दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू होगी और गरीबों व 70 साल से ज्यादा उम्र वालों को 5 की जगह 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। बीजेपी ने दिल्ली में मुफ्त बिजली और पानी की योजना जारी रखने, सड़कों और गलियों की हालत सुधारने और साफ पेयजल आपूर्ति का भी वादा किया था। गर्भवती महिलाओं को 21000 रुपए और न्यूट्रीशनल किट देने, 5 रुपए में भरपेट भोजन की अटल कैंटीन योजना लाने का वादा भी बीजेपी ने किया था। सरकार बनाने के साथ ही रेखा गुप्ता को विधानसभा से इन सभी योजनाओं के लिए बजट पास कराना होगा। बीजेपी आरोप लगाती रही है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली के खजाने को चोट पहुंचाई है। ऐसे में सबकी नजर इस पर है कि सीएम के तौर पर रेखा गुप्ता किस तरह योजनाओं के लिए धन की व्यवस्था करती हैं।