नई दिल्ली। बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान राजधानी की गरीब महिलाओं को हर महीने महिला सम्मान योजना के तहत 2500 रुपए देने का वादा किया था। दिल्ली का सीएम चुने जाने के बाद रेखा गुप्ता ने कहा था कि 8 मार्च को महिला सम्मान योजना की पहली किस्त दे दी जाएगी। इसी मसले पर आज सीएम रेखा गुप्ता अफसरों के साथ अहम बैठक करने वाली हैं। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में इस पर चर्चा होगी कि महिला सम्मान योजना की लाभार्थी किस तरह तय की जाएं। साथ ही महिला सम्मान योजना के लिए बजट में कितना प्रावधान करना होगा, किस तरह लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया जाए पर भी चर्चा होनी है।
बीजेपी के नेता और दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता लगातार कह रही हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी ने राजधानी की जनता से जो भी वादे किए, उनको हर हाल में पूरा किया जाएगा। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने शपथ लेने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लॉन्च करने पर मुहर लगाई है। इस योजना के तहत दिल्ली के लोगों को 10 लाख तक स्वास्थ्य बीमा मिलना है। जिसमें से केंद्र सरकार 5 और दिल्ली सरकार 5 लाख देगी। इसके अलावा सीएम रेखा गुप्ता की सरकार ने सीएजी की सभी रिपोर्ट दिल्ली विधानसभा में रखने का फैसला भी किया है। ताकि इसके बाद भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने महिला सम्मान योजना के अलावा आयुष्मान भारत की सुविधा देने, गर्भवती महिलाओं को 21000 और पोषण किट की सुविधा, यमुना की सफाई, कूड़े के पहाड़ खत्म करने जैसे तमाम वादे किए हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना के आदेश पर यमुना नदी की सफाई का काम शुरू भी करा दिया गया था। यमुना को पूरी तरह साफ करने और उसके किनारे सौंदर्यीकरण के लिए 3 साल का वक्त तय किया गया है। वहीं, विपक्षी आम आदमी पार्टी के नेता लगातार ये सवाल उठा रहे हैं कि महिलाओं को 2500 रुपए देने की योजना को रेखा गुप्ता सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में मंजूरी क्यों नहीं मिली? इस पर बीजेपी के नेता ये कहकर पलटवार कर रहे हैं कि आम आदमी पार्टी ये बताए कि वादे के मुताबिक पंजाब की महिलाओं को उसने अब तक हर महीने 1000 रुपए क्यों नहीं दिया है।