News Room Post

 सीएम शिवराज को मध्य प्रदेश की जनता क्यों बुलाती है ‘मामा’, जानकार हैरान हो जाएंगे आप…

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ‘मामा’ नाम से भी लोकप्रिय हैं। मामा नाम से उन्हें आखिर क्यों बुलाया जाता है इसका खुलासा खुद सीएम शिवराज सिंह ने एक निजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया था। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने 23 मार्च 2020 को एक बार से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा चार बार मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड भी शिवराज सिंह चौहान के नाम हो गया है।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ‘मामा’ नाम क्यों बुलाया जाता है। इसके पीछे की वजह खुद शिवराज ने मीडिया से बातचीत में बताई थी। एक निजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में जब ​शिवराज से सवाल किया गया कि लोग उन्हें मामा क्यों पुकारते हैं तो जवाब मिला कि वैसे तो माता का मतलब मां का भाई होता है, इसका एक व्यापक अर्थ यह भी है कि जिसके दिल में बेटियों के लिए दो मां का प्यार हो वहीं मां-मां यानि मामा कहलाता है। इसी वजह से उन्हें भी मामा पुकारा जाने लगा।

सीएम शिवराज ने उस इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने बेटियों के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, लक्ष्मी योजना, महिलाओं के लिए आरक्षण योजनाएं शुरू की। इसके बाद से मध्य प्रदेश की बेटियां उन्हें मामा कहने लगी थी।

शिवराज सिंह को पहले बेटियों द्वारा मामा कहने का सिलसिला शुरू हुआ और फिर बेटे भी मामा बुलाने लगे। आलम यह है कि अब तो प्रदेश के बुजुर्ग तक उन्हें मामा कहकर बुलाते हैं। शिवराज सिंह का यह भी मानना है कि मध्यप्रदेश में मामा का मतलब वो इंसान है, जिससे लोग सबसे ज्यादा स्नेह रखते हैं।

Exit mobile version