नई दिल्ली। तमिलनाडु में मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और वहां के राज्यपाल आरएन रवि के बीच सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। तमिलनाडु की सियासत में हर दिन कुछ ना कुछ नया देखने को मिल रहा है इसलिए तमिलनाडु में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और राज्यपाल आरएन रवि के बीच अभिभाषण को लेकर विवाद इतना गहरा गया कि गवर्नर ने सदन का ही बहिष्कार कर दिया और वॉकाउट कर दिया। उस वक्त माहौल काफी खराब हो गया, जब सीट से उठकर जाते हुए राज्यपाल के पीछे डीएमके के विधायक नारेबाजी करने लगे और उनकी हूटिंग करते रहे। दरअसल विवाद इस बात को लेकर हुआ कि एमके स्टालिन चाहते थे कि अभिभाषण की केवल उन बातों को रिकॉर्ड में रखा जाए जो कि उनकी तरफ से दी गई थीं। इसके अलावा राज्यपाल ने जो बाती जोड़ी थीं, उनको रिकॉर्ड से बाहर रखा जाए। मुख्यमंत्री ने स्पीकर के सामने इसका प्रस्ताव रखा था। राज्यपाल इस बात से इतना नाराज हुए कि वह बीच में ही सदन से चले गए। उनके जाने के बाद राष्ट्रगान बजाया गया।
Tamilnadu Politics : तमिलनाडु में गवर्नर से भरे सदन में भिड़े CM स्टालिन, गुस्से में सदन से उठे और बाहर निकल गए राज्यपाल
Tamilnadu Politics : राज्यपाल जब भाषण दे रहे थे तब सदन में मौजूद डीएमके विधायक हंगामा करने लगे और उन्हें हूट करने लगे। जिसके बाद वह भाषण रोककर सदन से बाहर चले गए। वहीं मुख्यमंत्री स्टालिन ने प्रस्ताव में कहा कि राज्यपाल ने जो किया है वह सदन की परंपरा के खिलाफ है।
