News Room Post

Uttar Pradesh: जनपद बदायूं की घटना को लेकर सख्त हुए सीएम योगी आदित्यनाथ, अधिकारियों को दिये निर्देश

CM Yogi Angry

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बदायूं की घटना का संज्ञान लेते हुए घटना के अभियुक्तों के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिये हैं। यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने एडीजी, बरेली जोन को घटना के सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए हैं। इसके साथ ही राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने यूपीएसटीएफ को इस घटना की विवेचना में सहयोग प्रदान करने के लिए निर्देशित किया है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में मंदिर में पूजा-अर्चना करने गई एक महिला को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। इस मामले में मंदिर के महंत समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। जिसके बाद से दो आरोपी की गिरफ्तारी यूपी पुलिस ने कर ली लेकिन मंदिर का महंत अभी तक फरार है। सूचना के मुताबिक रविवार को बदायूं जनपद के उघैती थाना क्षेत्र के एक गांव में मंदिर गई 50 वर्षीय महिला को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। इसके बाद मृतका के परिजन ने इस मामले में मंदिर के महंत और उनके दो साथियों पर बलात्कार और हत्या का आरोप लगाया।


पुलिस की तरफ से इन तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार रात इसमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन आरोपी महंत अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया है। वहीं इस मामले में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया। इसके बाद मृतक महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई जिसमें यह साफ हो गया कि महिला के साथ बलात्कार हुआ है और इसके साथ ही महिला के गुप्तांगों को भी काफी चोट पहुंचाया गया है वहीं महिला के पैर की हड्डी टूटी पाई गई है।

महिला के परिजनों की मानें तो मृतका पिछले रविवार की शाम गांव के ही मंदिर में पूजा अर्चना करने गई थी लेकिन वह देर रात तक नहीं लौटी। फिर रात के करीब 11 बजे मंदिर के महंत और दो अन्य लोगों ने उस महिला की लाश को उसके घर के सामने रख दिया। महिला के घरवालों ने बताया कि जब महंत से कुछ पूछा जाता उससे पहले ही उसने महिला के साथ हादसे की बात बताई और फिर वहां से चला गया। वहीं महिला के पुत्र का कहना है कि इस मामले की सूचना पुलिस को सोमवार सुबह ही दे दी गई लेकिन पुलिस ने लापरवाही करते हुए शव को मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जबकि वह और उसके परिवार वाले पहले से ही इसे बलात्कार और हत्या का मामला बता रहे थे।

Exit mobile version