News Room Post

CM Yogi Interview: रूस-यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध पर बोले CM योगी, भारत से मांगी जा रही है मदद…

cm yogi uttar pardesh election

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। अभी तक4 चरण की वोटिंग हो चुकी है। वहीं चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए सत्ताधारी भाजपा समेत तमाम दल यूपी की जनता को लुभाने के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे है और एक दूसरे पर जुबानी हमले भी कर रहे है। यूपी चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंदी न्यूज चैनल रिपब्लिक भारत से खास बातचीत की है। जिसमें सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान सीएम योगी ने रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध पर भी बयान दिया। सीएम योगी ने कहा, ”इस वक्त दुनिया के दो देश रूस-यूक्रेन युद्ध की स्थित से गुजर रहे हैं। वहां बमबारी हो रही है। लेकिन इस संकट के बीच भारत से मदद मांगी जा रही है। ये हमारा नया भारत हैं। ये हमारी नई पहचान है।”

सीएम योगी ने कहा अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा, ”साल 2016 में देश के एक प्रतिष्ठित पत्रिका का एक सर्वे है जिसमें यूपी के मुख्यमंत्री को देश का सबसे निकम्‍मा सीएम बताया गया था। तब कौन सी सरकार थी? अब जब देश किसी पत्रिका का कोई सर्वे आता है तो कहा जाता है देश का लोकप्रिय मुख्यमंत्री यूपी का है। ये नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है।”

सीएम योगी ने तत्कालीन अखिलेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ”पहले दंगा करवाने वाले को मुख्यमंत्री आवास में सम्मानित किया जाता था। आज तो ऐसा नहीं होता है। अगर ऐसी हरकत की है अगले दिन नोटिस पहुंचती है तीसरे दिन उनकी फोटो चौराहे पर चस्पा हो जाते है। आज तो पांच वर्ष में कोई दंगा नहीं हुआ है। पहले तो अयोध्या में भीषण दंगा हुआ था। दुर्गा पूजा नहीं करने दी गई थी। सत्ता के संरक्षण में ये सारे दंगे हो रहे थे। संतों पर लाठीचार्ज होता था।”

वहीं 80-20 के सवाल पर सीएम योगी ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, “पहले के लोग 20-80 करते थे हमने अब उसे पलट दिया है। विकास सबको सम्मान सबको लेकिन तुष्टिकरण किसी को नहीं।”

Exit mobile version