News Room Post

New Parliament Building: नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह से किनारा करने वाले विपक्ष को सीएम योगी और धामी का मुंहतोड़ जवाब, देखें वीडियो

New Parliament Building: सीएम योगी ने विपक्षी दलों को निशाने पर लेते हुए कहा, स्वतंत्र भारत के इतिहास में 28 मई की तिथी एक गौरवशाली दिन के रूप में दर्ज़ होने जा रही है। इस अवसर को गरिमामय और गौरवशाली बनाने की बजाय कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के द्वारा जिस प्रकार से बयानबाजी हो रही है। अत्यंत दुखद, गैर जिम्मेदाराना और लोकतंत्र को कमज़ोर करने वाला है। भारत के लोकतंत्र जिस पर पूरा भारत गौरव की अभिभूती कर रहा है।

CM Yogi And Dhami

नई दिल्ली। नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर इन दिनों सियासी माहौल गरमाया हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को लोकतंत्र का मंदिर कहे जाने वाली संसद की नई इमारत देश को समर्पित करेंगे। लेकिन उससे पहले राजनीति देखने को मिल रही है। एक तरफ जहां कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी समेत 20विपक्षी दलों ने इस समारोह कार्यक्रम से दूरी बनाते हुए बहिष्कार करने का ऐलान किया है। वहीं दूसरी ओर  बीजू जनता दल (बीजेडी), बहुजन समाज पार्टी, शिरोमणि अकाली दल और वाईएसआरसीपी ने नए संसद भवन के समारोह में भाग लेने का निर्णय किया है। दरअसल विपक्षी पार्टियों की मांग है कि पीएम की बजाय राष्ट्रपति से नए संसद का उद्घाटन करवाना चाहिए। हालांकि नए संसद भवन पर तकरार थमने का नाम ले रहा है। वहीं विपक्ष के आरोपों के जवाब में भाजपा आक्रामक हो गई है। नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के बहिष्कार करने वालों को अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने करारा जवाब दिया है।

सीएम योगी ने विपक्षी दलों को निशाने पर लेते हुए कहा, स्वतंत्र भारत के इतिहास में 28 मई की तिथी एक गौरवशाली दिन के रूप में दर्ज़ होने जा रही है। इस अवसर को गरिमामय और गौरवशाली बनाने की बजाय कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के द्वारा जिस प्रकार से बयानबाजी हो रही है। अत्यंत दुखद, गैर जिम्मेदाराना और लोकतंत्र को कमज़ोर करने वाला है। भारत के लोकतंत्र जिस पर पूरा भारत गौरव की अभिभूती कर रहा है। जो न केवल दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है बल्कि भारत के लोकतंत्र की जननी के रूप में भी दुनिया के अंदर पीएम ने पहचान दी है। उस लोकतंत्र को कमजोर करने जैसा भी ये बयानबाजी है। मुझे नहीं लगता कि यह देश इस प्रकार की बातों को स्वीकार करेगा। विपक्ष द्वारा इस तरह की बयानबाजी अशोभनीय है। ऐसा नहीं है कि पहली बार प्रधानमंत्री इस प्रकार के उद्घाटन के साक्षी बन रहे हैं।

वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने विपक्ष दलों के बहिष्कार पर कहा, देश के अंदर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कोई भी शुभ कार्य होता है। जिससे भारत का मन सम्मान पूरी दुनिया के अंदर बढ़ता है। तो कांग्रेस केवल विध्न और बांधा डालने का काम करती है। ये इनका कल्चर बन चुका है। विरोध करना है इनके पास कुछ नहीं है। जिन लोगों ने देश के अंदर आपातकाल थोपने का काम किया। कांग्रेस और उसके बाकि दल बहिष्कार की बात कर रहे है निश्चित रूप से आने वाले समय में इसका परिणाम होगा। पूरी देश की जनता इनका बहिष्कार करेगी।

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई संसद का उद्घाटन हमारे लिए गर्व का क्षण है और हम 19 विपक्षी दलों के उद्घाटन कार्यक्रम के बहिष्कार के फैसले की घोर निंदा करते हैं। यह फैसला देश के लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला है।

Exit mobile version