News Room Post

बसों की व्यवस्था पर सवाल उठाने वाली प्रियंका पर सीएम योगी का पलटवार, कांग्रेस से पूछे ये चार सवाल

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में प्रवासी श्रमिकों को लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की ओर से मजदूरों के लिए बसों की व्यवस्था पर उठाए जा रहे सवालों पर खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोर्चा संभालते हुए पलटवार किया है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी से मजदूरों की ओर से चार सवाल पूछे हैं।

सवाल 1: सीएम योगी ने पूछा कि जब कांग्रेस के पास 1000 बसें थीं, तो राजस्थान और महाराष्ट्र से ट्रकों में भरकर हमारे साथियों को उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड व बंगाल क्यों भेज रहे हैं?

सवाल 2: औरैया सड़क हादसे का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने पूछा कि औरैया में हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना से पूरा देश आहत है। एक ट्रक पंजाब से और दूसरा राजस्थान से आ रहा था। क्या कांग्रेस पार्टी और प्रियंका गांधी इस दुर्घटना की जिम्मेदारी लेंगी? हमारे साथियों से माफी मांगेंगी?

सवाल 3: प्रियंका गांधी जी कहती हैं कि उनके पास 1000 बसें हैं। यह और बात है कि अब तक इन बसों की सूची तक उपलब्ध नहीं कराई गई, न ही हमारे साथियों की।बसों और हमारे साथियों की सूची उपलब्ध करा दी जाए, जिससे उनके कार्य ट्विटर नहीं धरातल पर दिखें।

सवाल 4: देशभर में जितनी भी श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चल रही है उनमें से आधी से ज्यादा ट्रेनें उत्तर प्रदेश ही आईं है. अगर प्रियंका वाड्रा जी को हमारी इतनी ही चिंता है तो वो हमारे बाकी साथियों को भी ट्रेनों से ही सुरक्षित भेजने का इंतजाम कांग्रेस शासित राज्यों से क्यों नहीं करा रहीं?

 

Exit mobile version