News Room Post

Video: सपा गठबंधन की लिस्ट पर CM योगी का रिएक्शन, कहा- पेशेवर हिस्ट्रीशीटर,अपराधियों को दिया टिकट

cm yogi akhilesh

नई दिल्ली। जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा के चुनाव करीब आते जा रहे हैं ठीक वैसे-वैसे राज्य में सियासी पारा और गर्माता जा रहा है। सभी दलों के बीच जुबानी जंग और तेज होती जा रही है। भाजपा और समाजवादी के बीच आरोपों का दौर और तीखा होता जा रहा है। बीतों दिनों चुनाव के पहले चरण के लिए सपा गठबंधन ने सूची जारी की थी। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम योगी ने सपा गठबंधन की लिस्ट को लेकर अखिलेश यादव को निशाने पर लिया। बता दें कि यूपी में सात चरणों में मतदान होगा। पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी, 14 फरवरी को दूसरे का चरण का मतदान डाले जाएंगे। इसके अलावा 20 फरवरी को तीसरे चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवें चरण, तीन मार्च को छठे चरण और सात मार्च को सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग होगी। वहीं 10 मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

सीएम योगी ने मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव को जमकर खरी-खरी सुनाई। उन्होंने कहा कि, ”आपने देखा होगा कि भाजपा की पहली सूची जारी हुई है वो सामाजिक न्याय’ की प्रतीक है। समाज के विभिन्न तबको को प्रतिनिधित्व दिया गया है। वहीं सपा गठबंधन की सूची को लेकर सीएम योगी ने कहा कि, कैराना पलायन के जिम्मेदार लोगों और मुजफ्फरनगर के दंगाइयों को टिकट देने के साथ और पेशेवर हिस्ट्रीशीटर, अपराधियों को टिकट देना समाजवादी पार्टी गठबंधन का चरित्र उजागर कर देता है। इन पेशेवर माफियाओं और अपराधियों को सत्ता में लाकर के सत्ता को शोषण का प्रतीक बनाना यही इनका सामाजिक न्याय है और ये इनके टिकट में भी स्पष्ट झलकता है।”

 यहा देखें वीडियो-

Exit mobile version