News Room Post

PM Modi International Award: PM मोदी को मिस्र का सर्वोच्च सम्मान मिलने पर CM योगी ने दी बधाई, ट्वीट कर लिखी ये बात

PM Modi Order of the Nile

लखनऊ। अमेरिका के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस्लामिक देश मिस्र के दौरे पर हैं। जहां उन्हें एक और बड़ा सम्मान मिला है। पीएम मोदी को मिस्र के सर्वोच्च सम्मान ‘Order of the Nile’ से सम्मानित किया गया है। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने यह सम्मान दिया है। आपको बता दें कि इससे पहले उन्हें कई अलग-अलग देशों की तरफ से सर्वोच्च सम्मान मिल चुका है। उसी फेहरिश्त में अब एक और नाम जुड़ गया है। 2014 से सत्ता में काबिज होने के बाद से पीएम मोदी को अब तक दुनिया के 13 देशों से सम्मान मिल चुका है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिस्र के सर्वोच्च राजकीय सम्मान ‘Order of the Nile’ से विभूषित होने पर बधाई दी।

सीएम योगी ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिस्र के सर्वोच्च राजकीय सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ से विभूषित होना सभी भारतवासियों के लिए गर्व का विषय है। सीएम ने कहा कि यह पुरस्कार विश्व पटल पर नए भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा के साथ ही प्रधानमंत्री की विश्व राजनेता के रूप में बढ़ रही स्वीकार्यता का प्रतीक है। सीएम ने इस सम्मान के लिए सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई भी दी।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी जी द्वारा अपने देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया। पीएम मोदी को मिस्र द्वारा ‘Order of the Nile’ से सम्मानित करना भारत के लिए ऐतिहासिक व गौरवान्वित करने वाला पल है।”

बता दें कि अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे के पश्चात पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचे। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी ने रविवार को काहिरा में यह सर्वोच्च सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रदान किया।

Exit mobile version