News Room Post

CM Yogi: बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के ऐलान से भड़के CM योगी, लगाई कांग्रेस की जमकर क्लास

नई दिल्ली। शायद आपको पता हो कि बीते दिनों कर्नाटक विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी किया था, जिसमें सूबे की जनता को रिझाने के लिए बेशुमार वादे किए गए थे, लेकिन इन वादों की फेहरिस्त में कांग्रेस ने एक ऐसा वादा कर दिया था, जिसके बाद बवाल मच गया। दरअसल, कांग्रेस ने सत्ता में आने पर बजरंग दल और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया जैसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाने का वादा कर दिया था। यहां सबसे पहले तो आप यह जान लीजिए कि गत दिनों केंद्र की मोदी सरकार आतंकी गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप में पीएफआई पर पहले ही प्रतिबंध लगा चुकी है। इसके साथ ही इसके आर्थिक साम्राज्य को भी जमींदोज किया जा चुका है। अब ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर कांग्रेस पीएफआई पर और किस तरह की पाबंदी लगाने की बात कह रही है? खैर, यह तो फिलहाल कांग्रेस ही बता पाएगी, लेकिन अब जिस तरह से पार्टी ने सत्ता में आने पर बजरंग दल पर पाबंदी लगाने की बात कही है, उसे लेकर प्रदेश का सियासी ताप अपने चरम पर है। बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है। उधर, कांग्रेस को बीजेपी के इन हमलों का कोई तोड़ नजर नहीं आ रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ तक बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के मसले को लेकर कांग्रेस के खिलाफ आक्रमक मुद्रा में है। कांग्रेस के उक्त ऐलान को पीएम मोदी ने बजरंग बली का अपमान बताया था। पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस को आगामी चुनाव में जनता मुंहतोड़ जवाब देगी। उधर, पीएम मोदी के बाद अब सीएम योगी भी कांग्रेस द्वारा किए गए इस ऐलान को लेकर हमलावर हो चुके हैं। जनसभा करने कर्नाटक पहुंचे सीएम योगी ने आज कांग्रेस पर इस मसले को लेकर जोरदार हमला बोला। आइए, आगे आपको विस्तार से बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।

आपको बता दें कि सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस को एक भारत श्रेष्ठ भारत अच्छा नहीं लगता है। कांग्रेस अपने सियासी हित के लिए हनुमान जी का अपमान कर रही है, लेकिन मैं भी स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि जनता उन्हें चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देगी। सीएम योगी ने आगे कहा कि कांग्रेस राष्ट्रवाद के प्रति समर्पित बजरंग दल को बैन करने की बात कह रही है, लेकिन मैं यह भी स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि कांग्रेस का यह ऐलान हिंदू आस्था का अपमान है, जिसकी उन्हें भारी कीमत चुकानी होगी। वहीं, सीएम योगी के इस प्रतिक्रिया पर किसकी क्या प्रतिक्रिया सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। सनद रहे कि आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी की आज प्रदेश में पांच जनसभा और दो रोड शो प्रस्तावित हैं। आज सीएम योगी का शेड्यूल काफी बिजी है। ध्यान रहे कि इससे पहले प्रदेश में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली प्रस्तावित थी, लेकिन मणिपुर की तनावपूर्ण स्थिति को ध्यान में रखते उनकी निर्धारित रैलियों को निरस्त कर दिया गया। फिलहाल वह मणिपुर की मौजूदा स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए हैं।

ध्यान रहे कि कर्नाटक में आगामी 10 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं और नतीजों की घोषणा 13 मई को होगी। फिलहाल, प्रदेश में चुनाव प्रचार का सिलसिला जारी है। कांग्रेस से लेकर बीजेपी तक चुनाव प्रचार कर सूबे की जनता को रिझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। अब किसकी कोशिश सफल हो पाती है। यह तो फिलहाल नतीजों के दिन ही स्पष्ट हो पाएगा। प्रदेश में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच माना जा रहा है। मुख्तलिफ मसलों को लेकर सभी एक दूसरे पर हमलावर हैं। जिससे सियासी ताप चरम पर है।

Exit mobile version