News Room Post

UP: सीएम योगी ने दिए निर्देश, जल्द शुरु होगा फाॅरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का निर्माण

Yogi Government

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) प्रदेश के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। इनमें कई बड़ी सौगातें शामिल है। ऐसे में प्रदेश को एक और बड़ी सौगात मिलने वाली है। जिसमें यूपी पुलिस एवं फाॅरेंसिक साइंस विश्वविद्यालय (UP Police and Forensic Science University) शामिल है। इस यूनिवर्सिटी के शुरु होने के बाद यहां के स्टूडेंट्स को बाहर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

ऐसे में सीएम योगी ने फाॅरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के जल्द निमार्ण के लिए निर्देश दिए हैं। दरअसल, बुधवार को उनके सरकारी आवास पर उप्र पुलिस एवं फाॅरेंसिक साइंस विश्वविद्यालय के बारे में जानकारी पेश की गई। जिसके बाद सीएम योगी ने कहा कि इस विश्वविद्यालय की स्थापना जल्द से जल्द की जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज स्थापित करते हुए अपराध पर नियंत्रण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार पीड़ितों को जल्द न्याय दिलवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि न्यायालयों में दायर विभिन्न प्रकार के वादों के निस्तारण में फाॅरेंसिक रिपोर्ट की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। प्रदेश में विधि विज्ञान के क्षेत्र में दक्ष लोगों की उपलब्धता तथा फाॅरेंसिक साइंस में उच्चस्तरीय शोध के उद्देश्य से राज्य सरकार उप्र पुलिस एवं फाॅरेंसिक साइंस विश्वविद्यालय की स्थापना कर रही है।

प्रस्तुतीकरण के दौरान मुख्यमंत्री को उप्र पुलिस एवं फाॅरेंसिक साइंस विश्वविद्यालय के गठन, इसके लिए भूमि के आवंटन, बजट के आगणन, विश्वविद्यालय के संचालनार्थ पदों के सृजन, विश्वविद्यालय में प्रस्तावित विभागों, कुल प्रस्तावित पदों, उप्र पुलिस एवं फाॅरेंसिक साइंस विश्वविद्यालय एवं डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के बीच एमओयू इत्यादि के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।

इसके साथ ही सीएम योगी ने कई निर्देश दिए। जिनमें लखनऊ की सरोजनी नगर तहसील में पुलिस प्रशिक्षण संस्थान के नाम दर्ज 57.549 हे. भूमि में से इस विश्वविद्यालय के लिए 50 एकड़ भूमि की व्यवस्था करना शामिल है। उन्होंने इस विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारम्भ कर संचालित करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर सीएम योगी के अलावा अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश सी अवस्थी, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास श्रीमती एस राधा चैहान, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Exit mobile version