News Room Post

दिवाली के मौके गोरखनाथ मंदिर पहुंचे सीएम योगी, अवैद्यनाथ महाराज समाधि स्थल पर की पूजा

CM Yogi Gorakhpur temple avaidhnath

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को दिवाली के मौके पर गोरखपुर मंदिर परिसर पहुंचकर शिव अवतारी महायोगी गुरु गोरक्षनाथ जी का दर्शन किया। इसके बाद सीएम योगी ने अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज के समाधि स्थल पर पूजा भी की। इस मौके पर उन्होंने लोगों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं। गौरतलब है कि गोरखपुर मंदिर में सीएम योगी खुद पीठाधीश्वर और गोरक्षपीठ के महंत हैं। दिवाली के शुभ अवसर पर सीएम योगी ने ट्वीट करके कहा, ‘असत्य पर सत्य, कदाचार पर सदाचार, अंधकार पर प्रकाश की विजय के महापर्व प्रकाशोत्सव दीपावली की सभी देशवासियों को अनन्त शुभकामनाएं। कामना करता हूं कि प्रभु श्री राम के आशीर्वाद से आप सभी का जीवन सुख, शांति, सद्भाव व समृद्धि के उजास से आलोकित हो। शुभ दीपावली…

सीएम योगी ने शनिवार को ही वनटांगिया ग्रामों में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि 1977-2017 से पूर्वी यूपी में इंसेफेलाइटिस के कारण कम से कम 50 हजार बच्चों की मौत हो गई।

सीएम योगी ने कहा कि, मौतों के 500-1500 मामले हर साल सामने आए। अब जब हर जगह शौचालय बन गए हैं, तो इस साल मौत के मामलों में कमी देखी गई है,  अब 21 मौतें हुई हैं। सीएम ने कहा कि आने वाले समय में सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि प्रदेश में इंसेफेलाइटिस से किसी की मौत न हो।

Exit mobile version