News Room Post

Uttar Pradesh: छठ पर्व को लेकर सीएम योगी ने दिए खास निर्देश, कहा- समय से पूरी हों सभी तैयारियां

Yogi Adityanath

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छठ पर्व के लिहाज से घाटों की साफ-सफाई को लेकर खास निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सीएम योगी ने छठ पर्व आने से पहले ही सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी कर लेने को कहा है। बता दें कि सीएम योगी ने छठ पर्व को लेकर कहा कि, ये पर्व लोक आस्था के साथ ही, प्रकृति के प्रति हमारी भावनाओं को उजागर करता है। यह पर्व सामाजिक समरसता का पर्व है। फिलहाल वर्तमान समय में कोविड संकट को देखते हुए पर्वों और त्योहारों के दौरान व्यापक सावधानी बरतना आवश्यक है। ऐसे में छठ पर्व जोकि सामूहिक रूप से सम्पन्न किया जाता, उसे देखते हुए संक्रमण के नियंत्रण के प्रभावी उपाय सुनिश्चित किए जाएं। इस पर्व को मनाने के लिए लोगों को असुविधा ना हो इसी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छठ पर्व के दृष्टिगत घाटों की साफ-सफाई सहित सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा है कि छठ पर्व पूरी सात्विकता और आत्मिक शुद्धि के साथ मनाया जाने वाला यह पर्व सामाजिक समरसता का पर्व भी है। मुख्यमंत्री योगी ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर बैठक बुलाई जिसमें छठ पर्व के आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान कोविड काल में पर्वों और त्योहारों के दौरान व्यापक सावधानी बरतना जरूरी है।

बता दें कि छठ पर्व सामूहिक रूप मनाया जाता है, ऐसे में सीएम योगी ने जनपद स्तर पर समीक्षा करते हुए संक्रमण के नियंत्रण के प्रभावी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि छठ पूजा के पश्चात पूजा स्थल की स्वच्छता बनाए रखने की ओर भी पूरा ध्यान दिया जाए।

Exit mobile version