News Room Post

CM Yogi के मंत्री मोहसिन रजा ने बोला राहुल-प्रियंका पर तीखा हमला, कहा- पुजारी की हत्या पर चुप्पी क्यों?

Mohsin raja and Priyanka Gandhi and rahul gandhi

लखनऊ। हाथरस मामले में योगी सरकार को निशाने पर लेने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अब राजस्थान के करौली में हुई पुजारी की हत्या पर खामोश हैं। इसी खामोशी को लेकर योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने करारा प्रहार किया है। मोहसिन रजा ने राहुल और प्रियंका को लेकर कहा है कि, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी राजनीति करने हाथरस आ गए थे, वे कांग्रेस की सरकार वाले राज्यों में साधु-संतों की हत्या पर खामोश क्यों हैं? उन्होंंने कहा कि, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा जी किसी साधू-संत की हत्या और उनके साथ हो रही लगातार क्रूर घटनाओं पर उनके घर नही जाते, ऐसा क्यों? इससे अलग अगर कहीं किसी अल्पसंख्यक समुदाय को खरोच भी लग जाए और पता चल जाए कि अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं तो पूरी कांग्रेस उनके घर पहुँच जाती है।

मोहसिन रजा ने कहा कि, कांग्रेस, सपा, बसपा, आम आदमी पार्टी को साधु – संतों के विरुद्ध हो रहे अत्याचार दिखाई नहीं देते, इन लोगों के पास इनके प्रति कोई संवेदना नहीं है और न ही इन पार्टियों की नज़रों में साधु- संतों का कोई महत्व है। कांग्रेस को जवाब देना होगा कि आख़िर क्यों साधु-संतों पर कांग्रेस शासित राज्य में ही इस तरह की घटनाएं हो रही हैं ? इसके पीछे कौन लोग हैं? और क्या इन लोगों को आपका संरक्षण मिल रहा है?

आपको बता दें कि राजस्थान के सपोटरा थाना इलाके के बूकना गांव में राधा गोपाल जी मंदिर की पूजा अर्चना करने वाले पुजारी बाबूलाल वैष्णव की गुरुवार को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। आरोप है कि उनकी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा करने की नीयत से पहले विवाद किया और बाद में उन्हें पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला दिया। इस मामले के सामने आने के बाद प्रदेशभर में लोग तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।

Exit mobile version