नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में रविवार को 5 पांचवे चरण के लिए वोटिंग हो रही है। विधानसभा की कुल 403 सीटों में से इस दौर में 61 सीटों पर वोटिंग हो रही है। वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी। वहीं अब छठे चरण के लिए चुनावी प्रचार तेज हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज नेता जनता के बीच जाकर अपनी पार्टी के लिए वोट मांग रहे है। इसी बीच सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में एक न्यूज से खास बातचीत की। एक तरफ जहां इस बातचीत में उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, वहीं दूसरी ओर सीएम योगी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी निशाने पर लिया। इसके अलावा सीएम योगी ने अयोध्या से चुनाव न लड़ने की भी वजह बताई।
एंकर ने पूछा कि आप अयोध्या से चुनाव क्यों नहीं लड़े। विपक्ष भी कह रहा है कि आप अयोध्या से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन आपको लड़ने नहीं दिया। जिसपर सीएम योगी कहते है कि मैंने पार्टी छोड़ दिया था, मेरी इच्छा गोरखपुर से है बाकि पार्टी जहां से चाहेगी वहां से चुनाव लडूंगा। बता दें कि छठे चरण में गोरखपुर में मतदान होगा और सीएम योगी गोरखपुर सदर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
क्या योगी को अयोध्या से चुनाव लड़ने से रोका गया था?
यूपी के सीएम @myogiadityanath का EXCLUSIVE इंटरव्यू @RubikaLiyaquat के साथhttps://t.co/smwhXUROiK#UttarPradesh #UPElection #YogiAdityanath #BJP #Ayodhya #Gorakhpur pic.twitter.com/EI3IIDoscV
— ABP News (@ABPNews) February 27, 2022
इस बातचीत में एंकर मुख्यमंत्री योगी को उनके कामकाज को लेकर सवाल किया कि, वह खुद को कितने नंबर देंगे। जिसका जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा, ‘मैं खुद को नंबर दूंगा तो ये अन्याय होगा। 10 मार्च के बाद जनता नंबर देगी।’ इसके बाद उनसे पूछा गया, ‘वो दो काम जिस पर गर्व है? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा,’ यूपी को लेकर जो धारणा थी वो बदली है। अराजकता, दंगा और गुंडागर्दी की धारणा लोगों के मन में बदली है।’