News Room Post

यूपी में श्रमिकों के लिए सहयोग की बरसात, योगी सरकार का मिशन राहत जारी

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रमिकों के लिए लगातार राहत पहुंचाने में जुटे हुए हैं। आर्थिक सहायता के चरण लगातार जारी हैं। आर्थिक सहायता के दूसरे चरण में 9,08,855 श्रमिकों और कामगारों को 90 करोड़ 88 लाख रुपये की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी है।

आर्थिक सहायता के साथ ही दूसरे पहलुओं पर भी योगी सरकार पूरी तन्मयता से काम कर रही है। सीएम योगी ने इसके अलावा आपदा पूर्व चेतावनी और राहत प्रबंधन के लिए ‘प्रहरी एप’ लॉन्च की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में दैवी आपदाओं से बचाव, जागरूकता व पारदर्शी राहत वितरण प्रणाली संबंधी चार नई पहल का शुभारंभ किया।

लॉकडाउन और कोरोनावायरस के बीच श्रमिकों को इस पहल से काफी राहत मिली है। बड़ी संख्या में श्रमिक जो दूसरे राज्यों से लौटे थे, अपना गुजर-बसर करने में समर्थ हुए हैं। 9 लाख से अधिक श्रमिकों के बैंक अकाउंट में डीबीटी के जरिए 1000-1000 रुपये की आर्थिक सहायता हस्तांतरित की गयी है।

Exit mobile version