News Room Post

UP: CM योगी पर टूटा दुखों का पहाड़, उनके इस खास शख्स की कार दुर्घटना में हो गई मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुख

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी मोतीलाल सिंह की कार दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे के वक्त वो और उनकी पत्नी और उनका ड्राइवर कार में सवार थे। ड्राइवर कार चला रहा था। इसी बीच उनकी गाड़ी पेड़ से टकरा गई, जिसकी वजह से यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि किसी जानवर को बचाने के चक्कर में गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। यह पूरा हादसा बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के एनएच-28 खझौला में हुआ। उधर, अगर मोतीलाल सिंह की पत्नी की बात करें, तो अभी वे अस्पताल में उपचाराधीन हैं। चिकित्सकों के मुताबिक, उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। उनका उपचार किया जा रहा है। उधर, मोतीलाल सिंह की हादसे के वक्त ही मौत हो गई थी।

बता दें कि ओएसडी के पद पर नियुक्त किए जाने से पहले वे गोरखपुर स्थित शिविल कार्यालय के पद पर तैनात थे। ओएसडी के पद के लिए अभी हाल ही में उनका कार्यकाल आगामी 30 सितंबर तक के लिए बढ़ाया गया था। बताया जा रहा है कि बतौर ओएसडी उनका कार्यकाल काफी शानदार रहा है। वे लोगों की समस्याएं सुना करते थे और उनका निदान करते थे। लोगों की फरियादों को सुनकर उनका निदान करना उनकी रग-रग में था। हादसे के वक्त वे कार्यालय के काम से लखनऊ जा रहे थे। तभी बस्ती में उनके साथ यह हादसा हो गया। वहीं, हादसे की भयावहता का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि उनकी गाड़ी के परखच्चे तक उड़ गए हैं। हादसे के वक्त ओएसडी की मौके पर ही मौत हो गई।


जबकि उनकी पत्नी की भी हालत अभी नाजुक बनी हुई है। वहीं, सीएम योगी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उधर, उनकी पत्नी के समुचित उपचार के लिए मुख्यमंत्री की तरफ से चिकित्सकों को विशेष निर्देश दिए गए हैं।

Exit mobile version