नई दिल्ली। योगी सरकार को आज सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। यूपी निकाय चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आया है। योगी सरकार की अपील पर आज सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही सर्वोच्च अदालत ने तीन माह के भीतर निकाय चुनाव कराए जाने का भी निर्देश दिया। वहीं कोर्ट ने दूसरे पक्षों को आगामी 3 सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने के लिए भी कहा है। बता दें कि 5 दिसंबर को राज्य सरकार की तरफ से निकाय चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था। जिसमें सभी वर्गों को आरक्षण देने का प्रावधान था।
इसी बीच अब सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम योगी ने निकाय चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसला का स्वागत किया है। सीएम योगी ने लिखा, ”माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में दिए गए आदेश का हम स्वागत करते हैं। माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दी गई समय सीमा के अंतर्गत ओबीसी आरक्षण लागू करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार निकाय चुनाव संपन्न कराने में सहयोग करेगी।” बता दें कि इससे पहले 27 दिसंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार को बिना OBC आरक्षण के ही नगर निकाय चुनाव संपन्न कराए जाने का आदेश दिया था।
माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में दिए गए आदेश का हम स्वागत करते हैं।
माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दी गई समय सीमा के अंतर्गत ओबीसी आरक्षण लागू करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार निकाय चुनाव संपन्न कराने में सहयोग करेगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 4, 2023
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सुप्रीम कोर्ट से यूपी सरकार को राहत मिलने पर लिखा, ”नगर निकाय चुनाव में हाईकोर्ट के पिछड़ा वर्ग को आरक्षण के बिना चुनाव कराने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई है, रोक के आदेश का स्वागत करता हूँ!सपा मुखिया श्री अखिलेश यादव जी एंड कंपनी जो स्वयं पिछड़ो के विरोधी हैं उनको करारा जबाब है!”
नगर निकाय चुनाव में हाईकोर्ट के पिछड़ा वर्ग को आरक्षण के बिना चुनाव कराने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई है,रोक के आदेश का स्वागत करता हूँ!सपा मुखिया श्री अखिलेश यादव जी एंड कंपनी जो स्वयं पिछड़ो के विरोधी हैं उनको करारा जबाब है!#पिछड़ों_को_आरक्षण_देकर_करायेंगे_चुनाव
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) January 4, 2023
इसके साथ ही उन्होंने दूसरे ट्वीट में सरकार को ओबीसी विरोधी बताने वाले विपक्ष को भी निशाने पर लिया। केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा, ”संविधान ने आरक्षण दिया है तो मिलेगा ही डबल इंजन सरकार का यह संकल्प है! #पिछड़ों_दलितों_के_आरक्षण को कोई छीन नहीं सकता! मुद्दा विहीन विपक्ष सरकार के खिलाफ आरक्षण मामले में फ़र्ज़ी मुद्दा बनाने की साज़िश किया जो सुप्रीम कोर्ट की रोक से विफल हो गया!”
संविधान ने आरक्षण दिया है तो मिलेगा ही डबल इंजन सरकार का यह संकल्प है!#पिछड़ों_दलितों_के_आरक्षण को कोई छीन नहीं सकता! मुद्दा विहीन विपक्ष सरकार के खिलाफ आरक्षण मामले में फ़र्ज़ी मुद्दा बनाने की साज़िश किया जो सुप्रीम कोर्ट की रोक से विफल हो गया!
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) January 4, 2023
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का ट्वीट-
नगर निकाय चुनाव में हाईकोर्ट के पिछड़ा वर्ग को आरक्षण के बिना चुनाव कराने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाये जाने के आदेश का हृदय से स्वागत करता हूँ! पिछड़ों की हितैषी है भाजपा सरकार, शोषण करने वाली पार्टियों को मिला करारा जवाब। #पिछड़ों_को_आरक्षण_देकर_करायेंगे_चुनाव
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) January 4, 2023