News Room Post

अधीर रंजन चौधरी द्वारा ‘राष्ट्रपत्नी’ वाले बयान पर आया सीएम योगी का रिएक्शन, जानें क्या कहा

cm yogi

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संदर्भ में राष्ट्रपत्नी शब्द का इस्तेमाल किया, जिसे लेकर आज संसद में बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच नोकझोंक देखने को मिली। खासकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी के बीच नोकझोंक ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा है। बता दें कि ईरानी ने जैसे ही सोनिया से अधीर के खिलाफ कार्रवाई की मांग तो सोनिया भड़कर स्मृति ईरानी से बोली की डांट टॉक टू मी। उधर, सोनिया द्वारा ईरानी के साथ किए गए इस बर्ताव को लेकर भी चौतरफा आलोचनाएं हो रही हैं। अब इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी बयान सामने आया है, जिमसें उन्होंने क्या कुछ कहा है। आइए, अब आपको विस्तार से बताते हैं।

सीएम योगी ने क्या कहा?

आपको बता दें कि सीएम योगी ने उपरोक्त प्रकरण में कहा कि, ‘ राष्ट्रपति पद के लिए कांग्रेस सांसद की अभद्र टिप्पणी निंदनीय है। यह संविधान, महिलाओं और आदिवासी समुदाय का अपमान है। यह एक तरह से देश का भी अपमान है। मैं एमपी और कांग्रेस की निंदा करता हूं। उन्हें नागरिकों से माफी मांगनी चाहिए’। हालांकि, इकलौते सीएम योगी ही नहीं, बल्कि अधीर रंजन को उनके आलोचनात्मक बयान की वजह से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं, अधीर के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग ने नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही सोनिया गांधी से अधीर के खिलाफ आगामी 3 अगस्त तक कार्रवाई की मांग की है। अब ऐसे में देखना होगा कि सोनिया अधीर के खिलाफ उपरोक्त प्रकरण में क्या कुछ कार्रवाई करती है। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version