News Room Post

Communal Tension: गुजरात के वडोदरा और खेड़ा में सांप्रदायिक हिंसा, पथराव में कई घायल, 40 आरोपी गिरफ्तार, कई की तलाश

gujarat communal tension

वडोदरा/खेड़ा। गुजरात के वडोदरा और खेड़ा में सांप्रदायिक हिंसा की खबरे हैं। वडोदरा में गरबा के बाद एक समुदाय की तरफ से धार्मिक झंडा लगाने का विरोध हुआ। इस पर दो गुट आपस में भिड़ गए। जमकर पथराव हुआ। पुलिस ने यहां 40 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, खेड़ा के एक गांव में अल्पसंख्यक समुदाय के दो युवकों ने हालात बिगाड़ने की कोशिश की। यहां भी पथराव किया गया। जिसमें 6 लोग घायल हुए। पुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही है। वडोदरा की घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि सावली में सांप्रदायिक हिंसा की घटना हुई है। गरबा खेलने गए एक समुदाय के लोगों पर हमले के बाद हिंसा हुई। वडोदरा ग्रामीण पुलिस के अफसर पीआर पटेल के मुताबिक कुछ स्थानीय लोगों ने मंदिर के पास धार्मिक झंडे बांधे थे। इसपर आपत्ति हुई थी।

वडोदरा पुलिस के मुताबिक विरोध के बाद गरबा करने वालों पर हमला हुआ। इसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। पथराव में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों में दोनों समुदाय वाले हैं। वहीं, खेड़ा के डीएसपी राजेश गढ़िया ने बताया कि उंधेला गांव में सोमवार रात नवरात्रि के पर्व पर पथराव किया गया। आरिफ और जहीर नाम के युवकों ने अपने साथियों के साथ हिंसा फैलाने की कोशिश की। पथराव के बाद यहां बड़ी तादाद में पुलिस की तैनाती की गई है।

डीएसपी ने बताया कि सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है। इन सबको गिरफ्तार करने की तैयारी है। उन्होंने बताया कि हर आरोपी को सख्त धाराओं में सजा दिलाई जाएगी। बता दें कि गुजरात में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे ठीक पहले राज्य में सांप्रदायिक हिंसा की छिटपुट घटनाएं देखने को मिल रही हैं। पुलिस ने हालांकि हर जगह माहौल को कंट्रोल किया और हिंसा करने वालों पर कार्रवाई की है।

Exit mobile version