नई दिल्ली। मोदी सरकार द्वारा देश में जातीय जनगणना कराए जाने के ऐलान के बाद अब विपक्ष को यह मुद्दा हाथ से जाता दिख रहा है। ऐसे में इंडिया गठबंधन में शामिल विपक्षी दल केंद्र सरकार के जातीय जनगणना के फैसले का लाभ लेना चाहते हैं और उनमें इस बात का श्रेय लेने की होड़ मच गई है। दिल्ली से लेकर बिहार तक विपक्षी दलों में पोस्टर वॉर छिड़ गया है। कांग्रेस के पोस्टर में राहुल गांधी को जातिगत जनगणना का श्रेय दिया जा रहा है वहीं बिहार में आरजेडी लालू यादव और तेजस्वी को इसका क्रेडिट दे रही है। हालांकि बीजेपी ने इस बात के लिए विपक्ष को आईना दिखा दिया है।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Delhi | After the Centre decided to include caste census in the national census, posters have been put up outside the Congress office showing Rahul Gandhi, who had a long-standing demand for it <a href=”https://t.co/dcYsv80iqC”>pic.twitter.com/dcYsv80iqC</a></p>— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1917810799856476505?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 1, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
दिल्ली में कांग्रेस के मुख्यालय के बाहर लगे पोस्टर में राहुल गांधी की फोटो के साथ लिखा है, कहा था ना मोदी जी को जाति जनगणना करानी ही पड़ेगी, हम कराकर रहेंगे। इसके बाद मोटे मोटे अक्षरों में लिखा है, झुकती है दुनिया झुकाने वाला चाहिए। यह पोस्टर कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी के द्वारा लगवाया गया है। वहीं पटना में भी बिहार युवा कांग्रेस के द्वारा राहुल गांधी को धन्यवाद देते हुए पोस्टर लगवाया गया है। उधर, आरजेडी के पोस्टर में लिखा है कि मोदी सरकार द्वारा जातिगत जनगणना कराए जाने का फैसला लालू यादव और तेजस्वी यादव के संघर्ष का नतीजा है और उसके लिए इन्हें धन्यवाद भी दिया गया है।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>लखनऊ, उत्तर प्रदेश: सपा-कांग्रेस द्वारा जाति जनगणना का श्रेय लेने पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "न कांग्रेस, न समाजवादी पार्टी, न राष्ट्रीय जनता दल, न ही इंडी गठबंधन को श्रेय मिलेगा। इसका श्रेय किसी एक व्यक्ति को जाता है तो वह हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…" <a href=”https://t.co/p91Y3n0p7W”>pic.twitter.com/p91Y3n0p7W</a></p>— IANS Hindi (@IANSKhabar) <a href=”https://twitter.com/IANSKhabar/status/1917814919459991699?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 1, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष के द्वारा जातिगत जनगणना का श्रेय लेने पर के प्रयास पर कहा है कि ना कांग्रेस, ना समाजवादी पार्टी, ना राष्ट्रीय जनता दल, ना ही इंडिया गठबंधन को इसका श्रेय मिलेगा। जातिगत जनगणना कराए जाने का श्रेय अगर किसी एक व्यक्ति को जाता है तो वह हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। पीएम मोदी हमेशा पिछड़े वर्ग की भलाई के लिए काम करते हैं। मोदी जी के इस क्रांतिकारी कदम से विपक्ष चारों खाने चित हो चुका है।