News Room Post

Who Will Be CM Of Karnataka: कांग्रेस आलाकमान तय करेगा कर्नाटक का कौन होगा सीएम, आज विधायकों की बैठक

siddaramaiah and dk shivkumar

बेंगलुरु। कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। इसके साथ ही सीएम पद के लिए जोड़-तोड़ को खत्म करने के लिए कांग्रेस आलाकमान सक्रिय हो गया है। खबर है कि कांग्रेस के सीएम पद के दोनों चेहरों सिद्धारामैया और डीके शिवकुमार को दिल्ली तलब किया गया है। सिद्धारामैया पूर्व सीएम रहे हैं और डीके शिवकुमार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं। शिवकुमार पहले भी जता चुके हैं कि कर्नाटक का सीएम बनने की उनकी इच्छा है। वहीं, सिद्धारामैया भी यही बात कह चुके हैं। फिर भी साफ है कि कांग्रेस आलाकमान ही अंतिम तौर पर सीएम के लिए नेता चुनने वाला है।

इस बीच, कांग्रेस ने चुनाव नतीजों के रुझान अपने पक्ष में आने के बाद रात 8 बजे सभी विधायकों को बेंगलुरु के हिल्टन होटल बुलाया है। यहां विधायकों की बैठक होगी। माना जा रहा है कि विधायकों की तरफ से सीएम पद के लिए प्रस्ताव पास कराकर सिद्धारामैया और शिवकुमार दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात करेंगे। कर्नाटक में अगले 2 से 3 दिन में ही कांग्रेस की सरकार के शपथ लेने की उम्मीद दिख रही है। बीजेपी को फिलहाल के ट्रेंड के मुताबिक विपक्ष की कुर्सी मिलती नजर आ रही है।

कर्नाटक में 1985 के बाद से जारी इतिहास इस बार भी विधानसभा चुनाव में दोहराया गया है। 1985 के बाद से अब तक कोई भी पार्टी लगातार दूसरी बार कर्नाटक की सत्ता में नहीं आई है। पिछली बार यहां त्रिशंकु विधानसभा थी। तब कांग्रेस ने जेडीएस को समर्थन दिया था। हालांकि, 14 महीने ही ये सरकार चल सकी थी और फिर बीजेपी ने जोड़-तोड़ कर अपनी सरकार कर्नाटक में बना ली थी। कांग्रेस ने इस बार बीजेपी शासन में भ्रष्टाचार को बड़ा मुद्दा बनाया था और 5 वादे किए थे। वहीं, बीजेपी बजरंग दल पर बैन और विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ी।

Exit mobile version