News Room Post

Watch Video: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा दावा, कहा-पार्टी के कुछ लीडर को भगवान राम और हिंदू शब्द से नफरत

acharya pramod krishnam

नई दिल्ली। Congress Leader Acharya Pramod Krishnam: कांग्रेस के दिग्गज नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम अक्सर अपनी ही पार्टी पर हमला बोलते रहते है। इसी बीच आज आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बड़ा बयान दिया है जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी के अंदर भूचाल आ सकता है। दरअसल उन्होंने कहा, पार्टी के कुछ लीडर को भगवान राम और हिंदू शब्द से नफरत करते है। प्रमोद कृष्णम ने अपनी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, कांग्रेस नेताओं ने राम मंदिर रोकने की कोशिश की। जहां 2024 की शुरुआत में राम मंदिर का उद्घाटन होना है। अगले लोकसभा चुनाव भी होने है उससे ठीक पहले आचार्य प्रमोद कृष्णम का बयान कांग्रेस पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

गाजियाबाद में मीडिया से बात करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, ” जो राम से नफरत करता हो वो हिंदू नहीं हो सकता…राम मंदिर को रोकने के जो प्रयास हुए हैं उसे सनातन धर्म को मानने वाले करोड़ों लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है.. राम से नफरत कौन करता है और राम के प्रति श्रद्धा किसकी है? मुझे नहीं लगता कि इस रहस्य पर कोई पर्दा है।”

आगे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, ”कांग्रेस पार्टी का हिस्सा होने का मतलब ये नहीं है कि सच को सच और झूठ को झूठ न कहा जाए… कांग्रेस पार्टी हिंदू विरोधी नहीं है..कांग्रेस महात्मा गांधी की पार्टी है..जिनकी हर एक प्रार्थना सभा की शुरुआत होती थी रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीता राम…राजनीति में संकेतिक भाषा होती है मेरी किसी से निजी दुश्मनी नहीं है.. लेकिन मैंने महसूस किया है कि कांग्रेस में कुछ ऐसे नेता हैं जिन्हें राम मंदिर से ही नहीं राम से भी नफरत है, हिंदुत्व से नहीं हिंदू शब्द से नफरत है, हिंदू धर्मगुरुओं का अपमान करना चाहते है। उनको अच्छा नहीं लगता कि हिंदू धर्म गुरु पार्टी में रहे।”

उन्हें (कांग्रेस) हिंदुओं के समर्थन की जरूरत ना हो-आचार्य प्रमोद कृष्णम

पार्टी स्टार प्रचारक की लिस्ट में नाम न होने पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “नाराजगी का कोई कारण नहीं है। हो सकता है उन्हें (कांग्रेस) हिंदुओं के समर्थन की जरूरत ना हो या किसी हिंदू धर्म गुरू को स्टार प्रचारक बनाने का जो मकसद होता है। उन्हें उसमें कोई कमी नजर आ रही हो। ये पार्टी का फैसला है।”

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, यह देश का सौभाग्य है कि हम राम मंदिर के उद्घाटन के गवाह बनेंगे।”

Exit mobile version