News Room Post

PM Modi Father: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने किया PM मोदी के पिता का अपमान, तो भड़की BJP

नई दिल्ली। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपमान करने का आरोप लगा है। दरअसल मीडिया से रूबरू होते हुए पवन खेड़ा बिजनेसमैन गौतम अडानी और हिंडनबर्ग मामले को लेकर बोल रहे थे।  इसी दौरान पवन खेड़ा ने पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी कर डाली। पवन खेड़ा मीडिया को संबोधित करते हुए कहते है कि संसद में आप चर्चा से क्यों भाग रहे हो। आप जेपीसी की मांग से क्यों डरते हो। जब नरसिम्हा राव जेपीसी बना सकते थे। अटल बिहारी वाजपेयी जेपीसी बैठा सकते थे। आगे वो पीएम मोदी का नाम भूल जाते है और पीएम मोदी के दिवंगत पिता का अपमान कर देते है।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा कहते है कि नरेंद्र ‘गौतमदास’ मोदी को क्या प्रॉब्लम है। आगे वो साथ बैठे कांग्रेस ने से पूछते है गौतम दास है या दामोदरदास। अपनी भूल के बाद भी पवन खेड़ा मुस्कुराने लगते है। फिर कहते है कि भले ही नाम दामोदरदास है लेकिन काम गौतमदास है। जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के पिता का नाम दामोदरदास मूलचंद मोदी है। वहीं पवन खेड़ा का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रह है। उधर वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर भाजपा-कांग्रेस पर भड़क गई है।

भाजपा ने लगाई पवन खेड़ा की क्लास

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने पवन खेड़ा का वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, ”कांग्रेस ने बार-बार पीएम मोदी को उनके विनम्र मूल के लिए निशाना बनाया है और अब उन्होंने उनके दिवंगत पिता को भी नहीं बख्शा है, जिनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था।”

सोशल मीडिया पर #pawankhera तेजी से ट्रेंड कर रहा है। उधर विवाद बढ़ने पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सफाई भी पेश की। उन्होंने बताया कि असल में वो नाम भूल गए थे।

Exit mobile version