नई दिल्ली। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपमान करने का आरोप लगा है। दरअसल मीडिया से रूबरू होते हुए पवन खेड़ा बिजनेसमैन गौतम अडानी और हिंडनबर्ग मामले को लेकर बोल रहे थे। इसी दौरान पवन खेड़ा ने पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी कर डाली। पवन खेड़ा मीडिया को संबोधित करते हुए कहते है कि संसद में आप चर्चा से क्यों भाग रहे हो। आप जेपीसी की मांग से क्यों डरते हो। जब नरसिम्हा राव जेपीसी बना सकते थे। अटल बिहारी वाजपेयी जेपीसी बैठा सकते थे। आगे वो पीएम मोदी का नाम भूल जाते है और पीएम मोदी के दिवंगत पिता का अपमान कर देते है।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा कहते है कि नरेंद्र ‘गौतमदास’ मोदी को क्या प्रॉब्लम है। आगे वो साथ बैठे कांग्रेस ने से पूछते है गौतम दास है या दामोदरदास। अपनी भूल के बाद भी पवन खेड़ा मुस्कुराने लगते है। फिर कहते है कि भले ही नाम दामोदरदास है लेकिन काम गौतमदास है। जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के पिता का नाम दामोदरदास मूलचंद मोदी है। वहीं पवन खेड़ा का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रह है। उधर वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर भाजपा-कांग्रेस पर भड़क गई है।
I genuinely got confused whether it is Damodardas or Gautam Das…. https://t.co/ugLYnLiAYw
— Pawan Khera ?? (@Pawankhera) February 17, 2023
भाजपा ने लगाई पवन खेड़ा की क्लास
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने पवन खेड़ा का वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, ”कांग्रेस ने बार-बार पीएम मोदी को उनके विनम्र मूल के लिए निशाना बनाया है और अब उन्होंने उनके दिवंगत पिता को भी नहीं बख्शा है, जिनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था।”
The Congress has repeatedly targeted PM Modi for his humble origins and now they haven’t even spared his dead father, who had nothing to do with politics…
Congress’s deep seated sense of entitlement and disdain for a self made man doesn’t sit well with an aspirational India. pic.twitter.com/xILdD0sm8r
— Amit Malviya (@amitmalviya) February 20, 2023
सोशल मीडिया पर #pawankhera तेजी से ट्रेंड कर रहा है। उधर विवाद बढ़ने पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सफाई भी पेश की। उन्होंने बताया कि असल में वो नाम भूल गए थे।
Con leader @Pawankhera
(alleged husband of Neelima Kotha) deliberately insults father of PM Modi during a Press conference!Seems he has forgotten the old profession (was it the oldest?) of his supreme leader !!! pic.twitter.com/1EMUAgvIEZ
— Suresh Nakhua (सुरेश नाखुआ) ?? (@SureshNakhua) February 20, 2023