News Room Post

Acharya Pramod Krishnam Slams Swami Prasad Maurya: ‘अखिलेश, स्वामी प्रसाद मौर्य से इतने डरते है, जैसे बच्चा..’, आचार्य प्रमोद कृष्णम का सपा पर जोरदार प्रहार

Acharya Pramod Krishnam Slams Swami Prasad Maurya: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा, ''अखिलेश यादव जानते हैं कि अगर स्वामी प्रसाद मौर्य ऐसे ही बयान देते रहे तो उत्तर प्रदेश में भाजपा को आने से कोई नहीं रोक सकता फिर भी पता नहीं क्या मजबूरी है.. मुझे लगाता है कि अखिलेश यादव, स्वामी प्रसाद मौर्य से इतने डरते है जैसे बच्चा डरता है भूत से और ये सपा के बहुत घातक सिद्ध होगा।"

नई दिल्ली। अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार विवादित बयान देकर सियासत गरमा दी है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कारसेवकों पर गोली चलाने को जायज करार दिया। जिस पर अब कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पलटवार किया है। उन्होंने स्वामी प्रसाद के साथ-साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी निशाने पर लिया। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मीडिया से बात करते हुए कहा, समाजवादी पार्टी और स्वामी प्रसाद मौर्य की कहानी विक्रम बेताल जैसी है।

प्रमोद कृष्णम ने कहा, अखिलेश यादव के सिर पर स्वामी प्रसाद मौर्य का भूत सवार हो गया है… ये भूत अब उतरने वाला नहीं है…चाहे डिंपल यादव या शिवपाल कुछ कहे…अब स्वामी प्रसाद मौर्य का भूत अखिलेश यादव के ऊपर चढ़ चुका हैं, अखिलेश यादव  जानते हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्य भाजपा के व्यक्ति है, वो जानते है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों से उनकी पार्टी का बेड़ा गर्क होगा.. उनकी पार्टी रोज खत्म हो रही है।

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा, ”अखिलेश यादव जानते हैं कि अगर स्वामी प्रसाद मौर्य ऐसे ही बयान देते रहे तो उत्तर प्रदेश में भाजपा को आने से कोई नहीं रोक सकता फिर भी पता नहीं क्या मजबूरी है.. मुझे लगाता है कि अखिलेश यादव, स्वामी प्रसाद मौर्य से इतने डरते है जैसे बच्चा डरता है भूत से और ये सपा के बहुत घातक सिद्ध होगा।”

जानिए स्वामी प्रसाद मौर्य ने क्या बयान दिया था- 

दरअसल सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने यूपी के कासगंज में मीडिया से बात करते हुए विवादित बयान दिया था। उन्होंने अयोध्या में कारसेवकों पर गोलीकांड को सही ठहराया था। स्वामी प्रसाद मौर्य ने तत्कालीन सरकार ने अपना कर्तव्य निभाया था।

Exit mobile version