News Room Post

Gyanvapi Controversy: ज्ञानवापी में शिवलिंग पर कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान, हिंदुओं को लेकर कही ये बात

CONGRESS

नई दिल्ली। वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के मसले पर आज अहम दिन है। एक तरफ इसके सर्वे के खिलाफ मसाजिद कमेटी की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। तो वहीं, वाराणसी के सीनियर डिविजन जज रवि दिवाकर की अदालत में सर्वे करने वाले कमीशन को रिपोर्ट पेश करनी है। सूत्रों के मुताबिक कमीशन अपनी रिपोर्ट दाखिल करने के लिए एक-दो दिन का वक्त और मांग सकता है। कोर्ट ने सर्वे के बाद आज यानी 17 मई को ही रिपोर्ट देने के लिए कहा था। बता दें, वाराणसी की मसाजिद इंतजामिया कमेटी की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में जो अर्जी दाखिल की थी उसमें ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को रोकने के लिए मांग की गई थी। कोई में जारी सुनवाई के साथ ही ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग पर भी काफी बवाल देखने को मिल रहा है। कुएं से शिवलिंग मिलने के बाद से ही एक के बाद राजनीतिक दल भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है।

अब इस मामले पर कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम का बयान सामने आया है। प्रमोद कृष्णम ने ताजमहल और कुतुब मीनार हिंदुओं को सौंपने की बात कही है।  कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने अयोध्या में रामलला के दरबार पहुंचे जहां उन्होंने दर्शन-पूजन किया और राम झरोखे से ही भगवान राम लला के मंदिर निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान कांग्रेस नेता मीडिया से रूबरू भी हुए जहां उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की।

न्यायालय का सम्मान, हमारा कर्तव्य- प्रमोद कृष्णम

ज्ञानवापी मामले पर बोलते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘ये एक चमत्कारी विषय है। जो कि हमारी आस्था से जुड़ा हुआ है। मामला कोर्ट के अधीन है। हमारा कर्तव्य है कि हम न्यायालय के किसी भी फैसले का सम्मान करें। हमने पहले भी न्यायालय का सम्मान किया है आगे भी करेंगे। हालांकि शिवलिंग को इतने समय तक क्यों छुपाया गया, किसने छुपाया ये बड़ा विषय है’।

‘ताजमहल, कुतुबमीनार हिंदुओं को सौंप दें’

ताजमहल मामले पर अपनी राय रखते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि न्यायालय ने ताजमहल पर बंद तालों को खुलवाने से इंकार किया है। कुतुब मीनार और ताजमहल भारत सरकार के अधीन आते हैं। ऐसे में भारत सरकार को चाहिए कि वो ताजमहल और कुतुब मीनार हिंदुओं को सौंप दे। हम राष्ट्र और देश के साथ हैं।

ओवैसी को बताया राज ठाकरे का सौतेला भाई

कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि ब्रज भूषण शरण सिंह और राज ठाकरे दोनों ही एक थाली के चट्टे बट्टे हैं। आगे ओवैसी पर वार करते हुए कृष्णम ने कहा कि ओवैसी, राज ठाकरे का सौतेला भाई है। इनका न ही कोई धर्म होता है और न ही मजहब। ये केवल अपनी राजनीतिक खास को बढ़ाने और चमकाने के लिए बयानबाजी करते रहते हैं।

Exit mobile version