News Room Post

Corona Vaccine पर राहुल ने PM से पूछा सवाल, कहा-भारत का नंबर कब आएगा, जनता ने लिए जमकर मजे

नई दिल्ली। दुनियाभर में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर देखने को मिल रहा है। ब्रिटेन के कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन के बीच वैक्सीनेशन को लेकर चीन, अमेरिका, ब्रिटेन समेत सभी देश चिंतित नज़र आ रहे हैं। दुनियाभर में कोरोना की कई वैक्सीन बनकर तैयार हो गई हैं और अब इसे लोगों को लगाया जा रहा है। वहीं भारत ने भी कोरोना वैक्सीन के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारत के लोगों को कोरोना की वैक्सीन नहीं मिलने पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर हमला बोला है। हालांकि कोरोना वैक्सीन को लेकर राजनीति करना कांग्रेस नेता राहुल गांधी को महंगा पड़ा गया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार से सवाल पूछा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘दुनिया में 23 लाख लोग पहले ही कोविड टीकाकरण हासिल कर चुके हैं। चीन, अमेरिका, ब्रिटेन और रूस ने शुरू कर दिया है। मोदी जी भारत का नंबर कब आएगा?’

वहीं सोशल मीडिया के जरिए कोरोना वैक्सीन पर राजनीति करने वाले राहुल गांधी को लोगों ने मुहंतोड़ जवाब दिया है। एक यूजर ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए लिखा, राहुल गांधी आप ये सवाल मोदी जी पर नहीं देश के वैज्ञानिकों पर खड़ा कर रहे हैं। वो वैज्ञानिक जो दिन रात वैक्सीन बनाने में जुटे हैं। मार्च 2020 में हम मास्क,पीपीई किट तक नही बनाते थे अब हम एक्सपोर्ट करते हैं। आप हमेशा अपनी राजनीति के चक्कर मे देश का सम्मान गिरा देते हैं।

 

Exit mobile version