News Room Post

राहुल गांधी बोले पीएम मोदी देश को बर्बाद कर रहे हैं, तो जनता ने ऐसे लगा डाली क्लास

नई दिल्ली। कोरोना महासंकट के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांंसद राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है।  इसी कड़ी में आज राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी ने रोजगार, अर्थव्यवस्था, जीएसटी का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि पीएम मोदी देश को बर्बाद कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने लिखा, ‘मोदी देश को बर्बाद कर रहे हैं। 1- नोटबंदी, 2- GST, 3-कोरोना महामारी में दुर्व्यवस्था, 4- अर्थव्यवस्था और रोजगार का सत्यानाश।’

इस ट्वीट के बाद एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गए है। साथ ही यूजर्स ने राहुल गांधी के बहाने कांग्रेस पार्टी की भी जमकर खिचाई कर डाली। बता दें कि राहुल गांधी पिछले काफी समय से लगातार पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं।

 

इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश को 5 लड़ाकू राफेल जेट मिलने पर वायुसेना को बधाई दी लेकिन साथ ही सरकार से सवाल भी पूछे थे।

राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘भारतीय वायुसेना को राफेल के लिए बधाई। हालांकि सरकार बताए कि 526 करोड़ का एयर क्राफ्ट 1670 करोड़ रुपये का कैसे हुआ? 126 की जगह 36 राफेल विमान क्यों खरीदे गए। HAL की जगह दिवालिया अनिल अंबानी को क्यों ठेका दिया गया?।’

Exit mobile version