News Room Post

नए साल पर भी राजनीति करने से बाज नहीं राहुल, किसानों का जिक्र कर केंद्र पर बोला हमला, तो लोगों ने कर दी खिचाई

Rahul gandhi s

नई दिल्ली। नए साल (Happy New Year) का आगाज हो गया है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत कई दिग्गजों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। वहीं नए साल के अवसर पर भी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) राजनीति करने से बाज नहीं आए। एक तरफ जहां उन्होंने देशवासियों को नववर्ष की शुभकामना दी, तो दूसरी ओर किसानों का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। बता दें कि राहुल गांधी कई मौकों पर किसानों और मजदूरों को लेकर मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘नए साल की शुरुआत हो रही है, ऐसे में हमें उन लोगों को याद करना जाहिए, जिन्हें हमने खो दिया है और उन लोगों का शुक्रिया करना चाहिए जो हमारी रक्षा में जुटे हुए हैं और जिन्होंने हमारे खातिर बलिदान दे दिया।’ राहुल गांधी ने आगे ट्वीट में कृषि कानूनों का दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों का जिक्र करते हुए लिखा, ‘मैं दिल से सम्मान के साथ अन्याय से लड़ने वाले किसानों और मजदूरों के साथ हूं। सभी को नया साल मुबारक हो।’

वहीं नए साल पर राजनीति करना कांग्रेस नेता राहुल गांधी को महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने राहुल गांधी की जमकर खिचाई कर डाली। एक यूजर ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए लिखा, अगर किसानों का इतना ही दर्द था तो नए साल की छुट्टी मनाने विदेश क्यों चले गए?

राहुल बोले-11 करोड़ लोगों को दिए जा सकते थे 20-20 हजार रुपये

इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर के जरिए केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। राहुल का कहना है कि केंद्र ने उद्योपतियों का अरबों रुपये का कर्ज माफ कर दिया जिससे कि 11 करोड़ गरीब परिवारों को 20-20 हजार रुपये दिए जा सकते थे। राहुल का कहना है कि केंद्र ने उद्योपतियों का अरबों रुपये का कर्ज माफ कर दिया जिससे कि 11 करोड़ गरीब परिवारों को 20-20 हजार रुपये दिए जा सकते थे। हालांकि लोगों को राहुल गांधी के ये ट्वीट रास नहीं आया। मोदी सरकार को घेरने के चक्कर में खुद राहुल सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा,  2378760000000 रुपय का क़र्ज़ इस साल मोदी सरकार ने कुछ उद्योगपतियों का माफ़ किया। इस राशि से कोविड के मुश्किल समय में 11 करोड़ परिवारों को 20-20 हज़ार रुपय दिए जा सकते थे। मोदी जी के विकास की असलियत!

वहीं इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यूजर्स ने जमकर खिचाई कर डाली। एक यूजर ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए लिखा, कितने करोड माफ किये? थोडा बोल के बता सकते हैं?

Exit mobile version