News Room Post

Salman Khurshid Controversy: हिन्दुत्व की तुलना ISI-बोको हराम से करने पर भड़के यूजर्स, लगाई जमकर क्लास, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #Hindutva

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सलमान खुर्शीद एक बार फिर मुश्किलों में घिर गए हैं। दरअसल इस बार सलमान खुर्शीद अपनी नई किताब को लेकर भाजपा से लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के निशानें पर आ गए है। आपको बता दें कि कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने अपनी नई किताब Sunrise Over Ayodhya: Nationhood in Our Times में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस-बोको हराम से कर डाली। जिसके बाद अब सलमान खुर्शीद सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गए है। यूजर्स कांग्रेस नेता खुर्शीद की जमकर क्लास लगा रहे है। वहीं सोशल मीडिया पर #Hindutva पर ट्रेंड कर रहा है।

वहीं खुर्शीद की किताब सनराइज ओवर अयोध्या में की गई इस टिप्पणी के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। इतना ही नहीं बताया गया है कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर को इस बारे में एक वकील ने पत्र भी लिखी है और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद पर सख्त कार्रवाई की मांग भी कर डाली है।

सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में लिखा कि, ”अयोध्या विवाद को लेकर समाज में बंटवारे की स्थिति थी। सुप्रीम कोर्ट ने उसका समाधान निकाला। कोर्ट के फैसले ने काफी दूर तक देखने की कोशिश की है। ऐसा फैसला है जिससे ये ना लगे कि हम हारे, तुम जीते।”

Exit mobile version