News Room Post

केरल निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को लगा बड़ा झटका, महज एक वोट से मिली बीजेपी के हाथों हार

नई दिल्ली। केरल निकाय चुनाव में जो नतीजे सामने आ रहे हैं, उसमें कहीं एनडीए ने बढ़त बनाई है तो कहीं एलडीएफ ने। लेकिन इन सबके बीच कोच्चि निकाय के नॉर्थ आइलैंड वॉर्ड से कांग्रेस प्रत्याशी को ऐसी हार मिली है जिसे कांग्रेस प्रत्याशी हमेशा याद रखेंगे। बता दें कि इस वार्ड से कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी एन वेनुगोपाल महज एक वोट से हार गए हैं। वेनुगोपाल को बीजेपी प्रत्याशी ने सिर्फ 1 वोट से हरा दिया है। इस हार के के बाद कांग्रेसी प्रत्याशी एन वेनुगोपाल ने कहा, ‘यह सीट जीती हुई थी लेकिन ये हार कैसे मिली, मैं नहीं बता सकता कि क्या हुआ। फिलहाल पार्टी में कोई समस्या नहीं थी। समस्या अगर थी तो वोटिंग मशीन में थी और यही बीजेपी की जीत का कारण हो सकता है। हालांकि मैंने अभी वोटिंग मशीन को लेकर कोर्ट जाने के बारे में निर्णय नहीं लिया है। कोई फैसला लेने से पहले मैं पहले देखूंगा कि असल में क्या हुआ।’

बता दें कि केरल में स्थानीय निकाय चुनाव 21 हज़ार 893 वॉर्ड्स के लिए हुए थे जोकि 3 चरणों में संपन्न हुए थे। तीसरे और आखिरी चरण में 78.64 प्रतिशत वोट पड़े थे। वहीं दूसरे चरण में 76.38 प्रतिशत और पहले चरण में 72.67 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस चुनाव में सीपीएम की अगुवाई वाली LDF, कांग्रेस के नेतृत्व वाली UDF और भाजपा के पास अपनी ताकत दिखाने का मौका है।

दरअसल, केरल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे स्थानीय निकाय चुनाव राजनीतिक दलों के लिए काफी अहम माने जा रहे हैं। एक तरीके से ये चुनाव अगले विधानसभा चुनावों का ट्रेलर कहा जा रहा है।

Exit mobile version